समर्थकों के साथ पटना पहुंचे आफताब
समर्थकों के साथ पटना पहुंचे आफताब
बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब कंचन हजारों समर्थकों के साथ गांधी मैदान में आयोजित वोट अधिकार रैली में शरीक हुए. सभा में राहुल गांधी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे. राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल वोट के अधिकार की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई है. सभा को सफल बनाने में कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता आफताब-कंचन ने अपनी अहम भूमिका निभायी. वे अपने हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पटना पहुंचे और गांधी मैदान में पहुंचते ही कांग्रेस जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा. प्रदेश प्रतिनिधि आफताब आलम, जिला अध्यक्ष सुनील यादव, कंचन दास, दिलीप विश्वास, प्रहलाद कुमार गुप्ता, नोमान, फैजान, बैजनाथ शर्मा, रजीबुल मौलवी, सलमान, बाबुल आलम, आजमनगर यूथ अध्यक्ष शहंशाह, ई. नवाज शरीफ, यूसुफ आलम, आले रसूल शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
