bhagalpur news. अंकपत्र के नाम पर विद्यार्थी से 1400 रुपये वसूलने का कर्मचारी पर आरोप

टीएमबीयू में डिग्री, अंकपत्र व प्रोविजनल देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है. विवि में दलाल की सक्रियता भी बढ़ गयी है

By ATUL KUMAR | September 25, 2025 1:09 AM

टीएमबीयू में डिग्री, अंकपत्र व प्रोविजनल देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है. विवि में दलाल की सक्रियता भी बढ़ गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को अंकपत्र के नाम पर 1400 रुपये वसूली मामले में कुछ युवकों ने विवि कर्मी धनंजय कुमार पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. विवि परिसर में दोपहर में हुए हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना की विद्यार्थियों ने लिखित शिकायत रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे से की है. पूरे मामले को लेकर कर्मी धनंजय कुमार ने लगाये गये आरोप को निराधार व गलत बताया है.

उधर, एसएसवी कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार व सदानंद कुमार ने बताया कि वे लोग स्नातक सत्र 2021-24 के छात्र हैं. विवि से अंक पत्र लेना था. जब उनलोगों ने धनंजय कुमार से अंकपत्र मिलने की जानकारी ले रहे थे, तभी उन्होंने कहा कि प्रति अंक पत्र सात सौ रुपये लेंगे. छात्रों ने बताया कि जानकारी नहीं थी कि अंकपत्र बिना शुल्क मिलता है. उनलोगों ने 1400 रुपये उस कर्मी को दे दिया. जब अंकपत्र लाकर दिया, तो पता चला कि इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है. इसके बाद अपने एक दोस्त के साथ विवि पहुंचे. कर्मी धनंजय को देखते ही उसे पकड़ लिया. रुपये लौटाने की मांग करने लगे. इस बाबत प्रशासनिक भवन के सामने भीड़ जमा हो गयी. छात्रों ने कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, रजिस्ट्रार ने कहा कि पूरे मामले को लेकर प्रभारी कुलपति को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है