bhagalpur news. अंकपत्र के नाम पर विद्यार्थी से 1400 रुपये वसूलने का कर्मचारी पर आरोप
टीएमबीयू में डिग्री, अंकपत्र व प्रोविजनल देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है. विवि में दलाल की सक्रियता भी बढ़ गयी है
टीएमबीयू में डिग्री, अंकपत्र व प्रोविजनल देने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है. विवि में दलाल की सक्रियता भी बढ़ गयी है. इसी कड़ी में बुधवार को अंकपत्र के नाम पर 1400 रुपये वसूली मामले में कुछ युवकों ने विवि कर्मी धनंजय कुमार पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. विवि परिसर में दोपहर में हुए हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना की विद्यार्थियों ने लिखित शिकायत रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे से की है. पूरे मामले को लेकर कर्मी धनंजय कुमार ने लगाये गये आरोप को निराधार व गलत बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
