जमीन विवाद में मारपीट के आरोपित को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विनोबनगर से पुलिस ने जमीन विवाद में हुई मारपीट के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By Roshan Kumar | September 24, 2025 8:56 PM

परैया. थाना क्षेत्र के विनोबनगर से पुलिस ने जमीन विवाद में हुई मारपीट के मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान विनोबानगर गांव के कारू मांझी के रूप में हुई है. पिछले वर्ष गांव के ही सुनारी मांझी द्वारा दिये गये आवेदन में कारू मांझी सहित अन्य को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सुनारी मांझी ने पुलिस को बताया था कि जमीन विवाद को लेकर कारू मांझी और अन्य आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिससे वे गंभीर रूप घायल हो गये थे. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि आरोपित कारू मांझी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है