आदि कर्मयोगी अभियान में जनजातीय विकास में महत्वपूर्ण पहल

आदि कर्मयोगी अभियान में जनजातीय विकास में महत्वपूर्ण पहल

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2025 6:43 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड के सभागार में रविवार को जनजाति विकास और परिवर्तन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान लागू करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन उप प्रमुख नसीमा खातून, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीईईओ मर्शिला सोरेन, मुखिया सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं बीडीओ ने कहा कि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय समाज से सांस्कृतिक रूप से जुड़े, सामंजस्यपूर्ण और अभिसरणयुक्त नेतृत्वकर्ताओं का समूह तैयार करना है, ताकि जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम छोर तक योजनाओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. साथ ही इस अभियान के माध्यम से स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाते हुए शासन-प्रशासन की पहुंच को और मजबूत किया जाएगा. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, सीआई उपेंद्र यादव, एई, जेई, मुखिया, जेएसएलपीएस के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है