आश्रम विद्यालय जबड़ा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनी

सिमरिया. आश्रम विद्यालय जबड़ा में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. साथ ही

By DINBANDHU THAKUR | January 12, 2026 4:11 PM

सिमरिया. आश्रम विद्यालय जबड़ा में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. साथ ही उनके आदर्श जीवन को अपनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक रिया कुमारी ने कहा कि सफलता सुविधाओ से नहीं, बल्कि संघर्ष व अनुशासन से मिलती है. शिक्षक पंकज कुमार ने छात्राओं को विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर वार्डन सुमन कुमारी, शिक्षक उद्धव प्रसाद सिंह, पवन मिश्रा, उमेश यादव सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है