आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, रेफर
अररिया. शनिवार की देर शाम आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के गर्दन में लगी है. वहां मौजूद लोगो ने आनन फानन में उसे सदर
अररिया. शनिवार की देर शाम आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के गर्दन में लगी है. वहां मौजूद लोगो ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जख्मी युवक की पहचान शहर के भगत टोला स्थित बेलवा पंचायत के ककोड़वा बस्ती निवासी सलाम के 22 वर्षीय पुत्र वाहिद के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ककुड़वा बस्ती के समीप ही युवक वाहिद किसी बात को लेकर कुछ लोगो से कहा-सुनी हो गयी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने वाहिद के गर्दन के समीप गोली मार दी. सदर अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार युवक के गर्दन में गोली फंसी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है. वहीं गोली से घायल युवक के पिता मो सलाम ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उनका बेटा घर से बाजार के लिए निकला था. बाजार से लौटने के दौरान यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है. उन्होंने बताया कि कहा घटना घटित हुई व किस कारण से गोली मारी गयी है. यह वह बता नहीं पा रहा है. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नही मिली है. पुलिस पदाधिकारी घटना की जानकारी के लिए सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
