गया जी को गौ हत्या से मुक्त कराने के लिए निकाला गया शांति मार्च
गया शहर के आजाद पार्क से रविवार को गया जी धाम को गौ कतलखानों से मुक्त कराने के बैनर तले शांति पैदल मार्च निकाला गया.
गया जी. गया शहर के आजाद पार्क से रविवार को गया जी धाम को गौ कतलखानों से मुक्त कराने के बैनर तले शांति पैदल मार्च निकाला गया. जुलूस का मुख्य उद्देश्य गया जी को गौ हत्या से पूर्णत: मुक्त कराना था. मार्च में शामिल लोगों ने शांतिपूर्वक जिला मुख्यालय तक पहुंचकर यह संदेश दिया कि वर्ष 1955 में बिहार सरकार ने गोवंश हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन आज भी लोगों में इसकी जानकारी और जागरूकता का अभाव है. इस दौरान जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सर्किल ऑफिसर ऋषिकेश कुमार को सौंपा गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि गया जिले में अवैध कत्लखानों को पूर्णत: बंद कराया जायेगा. कार्यक्रम की संयोजक राजस्थान से आईं ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि प्रशासन, सरकार और जनता को इस कानून के पालन के लिए सजग होना होगा. उन्होंने दावा किया कि गया वासी इस मुहिम में उनके साथ खड़े हैं. मार्च में प्रिंस जैन, रणधीर केसरी, संजीत साहू, नीरज श्रीवास्तव, अजय कुमार, चंदन भदानी, पंकज लोहानी, धीरज कुमार सहित कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
