नाबालिग किशोरी को डरा धमका कर अधेड़ करता रहा यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज
एक नाबालिग लड़की से अधेड़ व्यक्ति द्वारा डरा धमका कर यौन शोषण करने तथा विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है.
बगहा. एक नाबालिग लड़की से अधेड़ व्यक्ति द्वारा डरा धमका कर यौन शोषण करने तथा विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां एक अधेड़ व्यक्ति 16 वर्षीय किशोरी को डरा-धमका कर उसका यौन शोषण कर रहा था. जिसको लेकर पीड़ित के पिता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित के पिता ने लिखा है जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो उससे पूछने गए तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज कर घर से भगाते हुए धमकी दिया कि अगर मुकदमा किया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल कर बदनाम कर देगा. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पीड़ित के पिता ने गांव के ही 50 वर्षीय सुभाष राम की बहू सीमा देवी पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने ससुर के पास ले जाने और एक दिन उसके ससुर के साथ संबंध बनाया. जिसका वीडियो सीमा देवी के द्वारा बनाया गया था. उसी वीडियो को दिखाकर सुभाष उसके साथ कई बार यौन शोषण किया है. जब भी उसका विरोध करती थी तो वीडियो को इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देता था. अपने व परिवार के लोक लज्जा के कारण अपने साथ हो रही घटना की जानकारी नहीं दे रही थी. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ट्विंकल ने बताया कि नाबालिग के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
