मिलादुन्नबी को लेकर मदरसा में हुई बैठक
मिलादुन्नबी को लेकर मदरसा में हुई बैठक
प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के अल्जामिया तुल गौसिया शोएब उल उलूम लालगंज लाभा चौक के मदरसा में पूर्व मुखिया सउद आलम, मौलाना अकरम रिजवी मुदर्रिस की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि रूट चार्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे जीरो माइल चौक पर सभी जमा होंगे. फिर तंजीम अहले सुन्नत के कियादत में सारा जुलूस मेन रोड होते हुए खुशहालपुर, भालगोर, नया टोला, रोशना बाजार, महादेवपुर, लाभा बाजार होते हुए करबला मैदान लाभा गांव पहुंचेगा. जहां मिलादुन्नबी को लेकर प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. बैठक में हाफिज सादिक हुसैन अशरफी, हाफिज आदिल, मौलाना अजीजुल हक, मौलाना मुफ्ती सैयद वसीम परवेज, युवा कार्यकर्ता शाहनवाज आलम, सरवर आलम, हैदर, एमके खान, नसीम अख्तर उर्फ सोनू, फिरोज, पिंक्कु, अकील समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
