Jehanabad : घर के पास खेल रहे बच्चे को डंडे से पीटा
नगर थाना क्षेत्र के धनगावां में घर के पास खेल रहे बच्चे को पड़ोसी द्वारा डंडे से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के धनगावां में घर के पास खेल रहे बच्चे को पड़ोसी द्वारा डंडे से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में धनगावां के रहने वाले सतीश मिस्त्री की पत्नी सिंकु देवी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 21 सितंबर को मेरे पति एवं मेरा बड़ा बेटा जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने गए थे. मैं एवं मेरा छोटा बेटा कुंदन कुमार घर में थे. छोटा बेटा कुंदन कुमार घर के पास गली में खेल रहा था. इसी क्रम में कमलेश बिंद, अनीता देवी समेत चार अज्ञात व्यक्ति मेरे छोटे पुत्र को गली में रोक कर गाली- गलौज करते हुए लाठी- डंडे से मारपीट किया जिससे उसका हाथ टूट गया. मारपीट की घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से लड़के को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के बाद पुलिस को शिकायत दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
