त्याेहारों पर बांकीपुर बस पड़ाव से 73 बसें चलेंगी, 20 सितंबर से होगा शुरू

दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा में ट्रेनों व निजी बसों में भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसाें का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

By KUMAR PRABHAT | September 1, 2025 9:07 PM

–निगम बसों में ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू संवाददाता, पटना दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पूजा में ट्रेनों व निजी बसों में भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसाें का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. परिवहन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना अनुसार सोमवार से निगम बसों में ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पथ परिवहन निगम के परिवहन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों में स्पेशल बसों के परिचालन व सवारियों के सुविधा के लिए सभी बसों को बांकीपुर बस पड़ाव से खोलने का निर्णय लिया गया है. ताकि देर रात भी बांकीपुर बस पड़ाव पर आकर पैसेंजर आसानी से बस पकड़ सकें. उन्होंने यह भी बताया कि 20 सितंबर से 73 बसों काे बांकीपुर से अलग जिलों व राज्यों में खोलने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा इन बसों का परिचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जायेगा. त्योहारी सीजन के लिए बसों का किराया तय, मिलेगी विशेष छूट भागलपुर–अंबाला रूट की एसी स्लीपर बस में अब यात्रियों को मात्र 2,490 किराया देना होगा, जबकि वास्तविक किराया 3,603 रुपये है. पटना–दिल्ली एसी स्लीपर बस का किराया सिर्फ 1,254 रुपये तय किया गया है. वहीं भागलपुर-अंबाला रूट के लिए एसी स्लीपर बस के किराए पर सरकार 1,113 रुपये छूट दी जायेगी. बस का किराया 3,603 रुपये है. जिसमें से यात्रियों को मात्र 2,490 रुपये का भुगतान करना होगा. इसी तरह नॉन-एसी बस के लिए 632 रुपये की छूट तय की गयी है और यात्रियों को 1490 रुपये किराया देना होगा. जबकि बस का कुल भाड़ा 2,122 रुपये है. पीपीपी मोड पर भी चलेगी बसें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पीपीपी मोड में 50-60 सीटों की क्षमता वाली एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसों का संचालन किया जायेगा. ये बसें पटना से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य शहरों के लिए चलेंगी. सरकार ने यात्रियों को राहत देते हुए बस किराया पर रियायत देने का फैसला किया है. पटना से दिल्ली जाने के लिए 619 रुपये मिलेगी सब्सिडी पटना से दिल्ली जाने के लिए एसी बस के किराये में पैसेंजरों को 619 रुपये सब्सिडी दी जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार एसी बस का कुल किराया 1,873 रुपये है, जिसमें यात्री मात्र 1,254 रुपये देंगे. इसी तरह नॉन-एसी बस के किराए पर सरकार 394 रुपये छूट के साथ 1,133 रुपये किराया का भुगतान करना होगा. जबकि बस का वास्तविक किराया 1,527 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एसी स्लीपर बस के कुल किराए पर सरकार 919 रुपये छूट देगी. बस का किराया 2,812 रुपये है जिसमें यात्री 1,893 रुपये देंगे. वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इससे 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी बिहारवासियों को सुरक्षित और सस्ती यात्रा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है