50 सहायक आचार्य अभ्यर्थियों की हुई काउंसेलिंग

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गणित व विज्ञान विषय के 50 सहायक आचार्यों की काउंसेलिंग हुई. इसमें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता

By UMESH KUMAR | August 12, 2025 8:44 PM

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गणित व विज्ञान विषय के 50 सहायक आचार्यों की काउंसेलिंग हुई. इसमें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में गणित और विज्ञान विषय में उत्तीर्ण सहायक आचार्य शामिल हुए. इस काउंसेलिंग में कुल 51 सफल अभ्यर्थियों को भाग लेना था, लेकिन एक अभ्यर्थी का निधन हो जाने के कारण 50 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित रहे. काउंसेलिंग के लिए अपर समाहर्ता पूनम कच्छप एवं जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति नियुक्त किए गए थे. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि समय पर काउंसेलिंग कार्य संपन्न हो, कोई भी अभ्यर्थी वापस नहीं लौटे. इसे सुनिश्चित करने को लेकर तीन अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाया गया था. अलग-अलग हेल्थ डेस्क में सहायक अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. विज्ञान व गणित विषय के सहायक आचार्यों की काउंसेलिंग तिथि मंगलवार निर्धारित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है