50 लोगों पर धारा 126 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव

किशनगंज. किशनगंज पुलिस के द्वारा होली पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा धारा 126 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. मिली

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:21 PM

किशनगंज. किशनगंज पुलिस के द्वारा होली पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा धारा 126 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज सदर थाना से 50 लोगों के विरुद्ध 126 की कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी सूची सदर थाना की पुलिस के द्वारा बनाई गई है. बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. इसी क्रम में होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर पुलिस के द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे है. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में दागी प्रवृति के व्यक्तियों व ऐसे लोग जो पूर्व में आरोपित है उनके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर थानावार सूची बनाई जा रही है. प्रस्ताव भेजे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है