Deoghar news : सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ निगम का छापेमारी अभियान

संवाददाता, देवघर. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार से विशेष

By Sanjeev Mishra | January 6, 2026 7:57 PM

संवाददाता, देवघर. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार से विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. नगर विकास विभाग के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के पहले ही दिन निगम की टीम ने दुकानों और प्रतिष्ठानों में दबिश देकर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान तीन दुकानों से कुल 19 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया. प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक का उपयोग करते पाये गये दुकानदारों से 17,800 रुपये का जुर्माना भी वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया. इसमें प्लास्टिक उपयोग व अतिक्रमण के मामलों में 12,900 रुपये और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 4,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान में नगर प्रबंधक सतीश कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील मेहता, दीपक कुमार, पिंटू राय और एसबीएम शाखा से मनोज कुमार गुप्ता मौजूद रहे. नगर प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि यह विशेष अभियान लगातार चार दिनों तक चलाया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. वहीं सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जिन दुकानदारों ने जुर्माना जमा नहीं किया है, उन्हें दो दिनों के भीतर राशि जमा करनी होगी. तय समय सीमा में भुगतान नहीं करने पर संबंधित मामलों की सूचना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जायेगी, जिसके बाद इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए बोर्ड को भी सहयोग किया जायेगा. ॰19 किलो प्लास्टिक जब्त, 17,800 रुपये जुर्माना वसूला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है