बिदुपुर
. बिदुपुर थाना क्षेत्र के दमाईपट्टी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब का धंधा करने के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से एक बाइक और 50 लीटर देसी शराब भी जब्त कर ली है. पुलिस के अनुसार शराब का धंधा करने वाले दो आरोपित थे, जबकि दो आरोपित उनसे शराब खरीद रहे थे. इन चारों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. गिरफ्तार रवि कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के गणिनाथ का रहने वाला है, जबकि अमित कुमार मधुरापुर का रहने वाला है. वहीं, सुजीत कुमार तथा अरुण कुमार भैरोपुर के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दमाईपट्टी में शराब की डिलीवरी होने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
