विशेष अभियान में 258 आरोपित धराये, भारी मात्रा में शराब और गांजा बरामद
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने 25 से 31 अगस्त 2025 तक अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष अभियान चलाया.
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने 25 से 31 अगस्त 2025 तक अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कुल 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 185 को जेल भेजा गया. वहीं, गिरफ्तारी के भय से 118 ने आत्मसमर्पण किया. हत्या के प्रयास के मामलों में 12, आर्म्स एक्ट में एक, एनडीपीएस मामलों में चार, चोरी के मामले में 11, पाॅक्सो में तीन तथा एससी-एसटी एक्ट में दो आरोपितों को पकड़ा गया. वहीं शराब से संबंधित मामलों में 54 अभियुक्त शराब के साथ तथा 52 शराब सेवन करते गिरफ्तार हुए. वारंटियों की धरपकड़ में भी पुलिस को सफलता मिली. इस दौरान 16 लोगों को वारंट में तथा 60 को ट्रायल वारंटी में पकड़ा गया. इसके अलावा बीएनएस 70 और 128 में 18 तथा विविध मामलों में 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान चलाया, जिसमें 2614 लीटर देसी व 1392. लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. साथ ही गांजा 75 किलो, स्मैक 15 ग्राम, दो स्कॉर्पियो, छह कार, 24 बाइक, बोलेरो, पिकअप व स्कूटी समेत कई वाहन, चार हजार दाे सौ नकद, मवेशी, बकरा-बकरी, मोबाइल, कट्टा व कारतूस भी बरामद किये गये. वाहन जांच के दौरान शमन राशि 11.53 लाख रुपये वसूल किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
