17 वर्षीय किशोर ने फंदे से लटक कर दी जान

फरक्का. शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जियातकुंडू गांव में मंगलवार की रात एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जियातकुंडू गांव में रघुनाथ मंडल के पुत्र बिट्टू कर्मकार

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 5:26 PM

फरक्का. शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जियातकुंडू गांव में मंगलवार की रात एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जियातकुंडू गांव में रघुनाथ मंडल के पुत्र बिट्टू कर्मकार व पुत्री सपना कर्मकार घर में टीवी देख रही थी. इसी बीच चैनल बदलने को लेकर उनमें झगड़ा होने लगा. इसके बाद नाराज होकर बिट्टू कर्मकार कमरे में चला गया. देर रात कपड़े का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही शमशेरगंज की पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है