पटेढ़ी बेलसर.
प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण एवं आनलाइन जागरूकता के उद्देश्य से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया. विद्युत जेइ आदर्श ने बताया कि शिविर में बिल से जुड़ी 14 शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि दो उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराया. इसके अलावा 10 उपभोक्ताओं ने नये कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 19 लोगों ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की. वहीं, नाम सुधार और पोल हटाने से संबंधित एक-एक आवेदन मिले. शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली सेवाओं के सुरक्षित उपयोग के लिए आनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. शिविर में मनोज कुमार, मानो कुमार, मेघनाथ सहनी समेत कई लोग शमिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
