107वें डोल मेला में उमड़े ग्रामीण

कांके. श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति सुकुरहुटू की ओर से श्री रामनवमी के अवसर पर 107वां डोल मेला का आयोजन किया गया. सुबह में भगवान श्रीराम लला की

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2025 10:14 PM

कांके.

श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति सुकुरहुटू की ओर से श्री रामनवमी के अवसर पर 107वां डोल मेला का आयोजन किया गया. सुबह में भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा की गयी. इसके बाद प्रतिमा को पालकी (डोला) में बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया. डोला के साथ अस्त्र-शस्त्र और बाजे-गाजे के साथ सुकुरहुटू गांव के दो दर्जन से अधिक अखाड़े मेलाटांड़ पहुंचे. वहां पालकी में विराजे भगवान श्रीराम का सभी भक्तों ने दर्शन किया तथा प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने सभी भक्तों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने भी भक्तों को संबोधित किया. सभी अखाड़ों को हरिनाथ साहू, मुख्य संरक्षक गौरीशंकर महतो, बिनोद साहू, चंदन बैठा, उप प्रमुख अजय बैठा, जिप सदस्य सुषमा देवी, मुखिया रामलखन मुंडा, अशोक महतो, उनिल महतो, फूलेश्वर बैठा, राधा नायक, सीताराम मुंडा, वनिता मेहता आदि ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है