पोखर में डूबने से 10 साल की बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र की बघाड़ी पंचायत अंतर्गत कोआड़ी गांव में रविवार की दोपहर एक बच्ची की मौत पोखर में डूबने से हो गयी.
सुरसंड. थाना क्षेत्र की बघाड़ी पंचायत अंतर्गत कोआड़ी गांव में रविवार की दोपहर एक बच्ची की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. मृत बच्ची सुमन कुमारी (10 वर्ष) उक्त गांव के ही वार्ड संख्या सात निवासी गंगाराम मुखिया की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार भदैया रब पर्व को ले दर्जनों महिलाएं गांव के ही ब्रह्मस्थान के समीप स्थित पोखर में स्नान करने व अर्घ्य देने गयी थी. उक्त बच्ची भी अपने परिवार की महिलाओं के साथ पोखर में स्नान कर रही थी. इसी बीच गहरे पानी में चले जाने के चलते उसकी मौत डूबकर हो गयी. हालांकि पोखर से लौटने के बाद बच्ची के परिजन उसे घर में नहीं देख काफी खोजबीन करने लगे. पर, उसका कोई सुराग नहीं मिला. देर शाम पोखर में बच्ची का शव उपलाता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मुखिया ने बताया कि रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा देने के लिए उनके द्वारा डीएम को व्हाट्सएप के माध्यम से आग्रह किया गया है. साथ ही एडीएम सह आपदा प्रभारी बृजकिशोर पांडेय को घटना से अवगत कराते हुए मृतक के परिजन को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
