West Bengal Breaking News : HC का निर्देश, अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सोमवार तक ED कोई कार्रवाई नहीं कर सकती

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | July 20, 2023 5:26 PM

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सोमवार तक ED कोई कार्रवाई नहीं कर सकती

हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि शिक्षक भर्ती मामले में इडी सोमवार तक अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने अभिषेक बनर्जी को सोमवार तक सुरक्षा प्रदान की. सभी दस्तावेज 24 जुलाई को इडी को सौंपे जाएंगे.

फिर से चंदन की खुशबू से महकेगा शांति निकेतन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शांति निकेतन में वन महोत्सव या अरण्य सप्ताह के मद्देनजर एक बार फिर चंदन के पौधों की रोपाई की जायेगी. हालांकि एक समय था जब शांति निकेतन में एक से बढ़ कर एक चंदन के वृक्ष मौजूद थे. लेकिन दशकों में प्राकृतिक आपदाओं और चोरों द्वारा चंदन पेड़ों की चोरी के कारण कई मूल्यवान चंदन के पेड़ विलुप्त होने की राह पर हैं. हालांकि, एक बार फिर बोलपुर वन विभाग ने शांतिनिकेतन को चंदन के पेड़ों से भरने की पहल की है.

पार्क स्ट्रीट के होटल के कमरे में अचेत मिली मां-बेटी

पार्क स्ट्रीट के किड स्ट्रीट में होटल के कमरे में अचेत अवस्था में मां-बेटी मिली. उन्हें अस्पातल ले जाया गया. अस्पताल में मां की मौत हो गई है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कालीघाटर काकू का वॉयस सैंपल की जांच करेगी ED

कलकत्ता हाइकोर्ट ने 'कालीघाटर काकू' उर्फ ​​सुजयकृष्ण भद्र की याचिका मंजूर नहीं की. उन्होंने आवाज के नमूनों की जांच पर रोक लगाने की मांग की थी. हाइकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. कोर्ट अब जांच के लिए इस मामले में दखल नहीं देगा.

विश्व भारती और अमर्त्य सेन भूमि विवाद पर अमेरिकी नोबेल पुरस्कार विजेता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

विश्व भारती और अमर्त्य सेन भूमि विवाद पर अमेरिकी नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री जोसेफ यूनुस स्टिग्लिट्स उनके साथ खड़े है. उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की ओर से भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेजा है .साथ ही भारतीय अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची ने प्रोफेसर सेन की ओर से विश्व भारती के कुलपति के खिलाफ पत्र लिखा है. गौरतलब है कि इससे पहले देश-विदेश के 304 प्रमुख शिक्षाविद् अमर्त्य सेन के साथ खड़े हुए थे और उन्होंने राष्ट्रपति के साथ-साथ विश्व भारती के निरीक्षक को पत्र भी लिखा था.

21 जुलाई की रैली के चलते स्कूलों ने अपने शिड्यूल में किया बदलाव

एसप्लानेड में 21 जुलाई को आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली के कारण यातायात बाधित होने की आशंका के कारण कई स्कूलों ने अपने शिड्यूल में बदलाव किया है. कुछ स्कूलों ने समय से पूर्व छुट्टी देने का निर्णय लिया है, तो कुछ ने शुक्रवार को ऑनलाइन कक्षाएं रखने की व्यवस्था की है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि रैली के दौरान रास्ता जाम होने के साथ कई तरह की दिक्कतें बच्चों को उठानी पड़ सकती हैं, इसको देखते हुए तय समय से पहले ही स्कूलों की छुट्टी कर दी जायेगी, इसकी सूचना अभिभावकों को दे दी गयी है.

21 जुलाई को TMC की मेगा रैली

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म होते ही के 'धर्मतल्ला चलो' की तैयारी शुरू हो गई है. मंच बनने लगे हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विशालकाय पोस्टर्स सड़कों पर दोनों किनारे लगा दिए गए हैं. गौरतलब है कि बंगाल की राजनीति में 21 जुलाई हर साल कई तरह कई जिज्ञासाएं लेकर आता है. ऐसा ही है 2023 का 'शहीद दिवस' रैली, क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की यह आखिरी 21 जुलाई रैली है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि तृणमूल का इस साल का वार्षिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आम जनता के लिये क्या खास संदेश हो सकता है इस पर सबकी नजरें टिंकी हुई है.

तीन सप्ताह के अंदर अभ्यर्थी को नौकरी देने का निर्देश

कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने एक मामले की सुनवाई करते हुए अभ्यर्थी को तीन सप्ताह के अंदर नौकरी देने का आदेश दिया है और आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट भी 22 अगस्त तक कोर्ट को सौंपने का निर्देश न्यायाधीश ने दिया है. अभ्यर्थी बजलूर रहमान के वकील फिरोजुद्दीन इस्लाम ने कहा कि उनके मुवक्किल ने 2014 में टीईटी पास किया था और उनका नाम 2020 की भर्ती के पैनल में था. लेकिन उसे अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इसे लेकर बजलूर ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.

ओएमआर शीट को पांच साल तक सुरक्षित रखने की एसएससी की योजना

पश्चिम बंगाल में स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) ने प्रस्ताव दिया है कि भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट को पांच साल तक संरक्षित रखा जाये और प्रतीक्षा सूची वाले उम्मीदवारों सहित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और अंकों वाली मेरिट सूची पर एक अधिकृत कमिशन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किये जायें. इस विषय में एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग को भेजे गये कमिशन के प्रस्ताव और सरकार की सिफारिशें मूल्यांकन के लिए कानून विभाग को भेज दी गयी हैं.

उत्तर 24 परगना के कमरहाटी में तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला

उत्तर 24 परगना के कमरहाटी में तृणमूल कार्यकर्ता पर हमला किया गया है. पिटाई का आरोप तृणमूल पार्षद के बेटे पर लगा है. कथित तौर पर गोली चलाने का प्रयास और घरों में आग लगाने की धमकी भी दी गई थी.

मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट

पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं. बुधवार को तीन ऐसे मतदान केंद्रों के बारे में पता चला, जहां मतदाताओं की संख्या से भी अधिक वोट पड़े हैं. एक मतदान केंद्र ऐसा है, जहां मतदाताओं की संख्या 1488 है, लेकिन करीब ढाई हजार वोटिंग हुई है. यानी यहां मतदान का प्रतिशत 100 फीसदी से भी ज्यादा है. इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा ने आश्चर्य व्यक्त किया. उत्तर 24 परगना के हाबरा के दो नंबर ब्लॉक के तीन मतदान केंद्रों पर भी 100 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है.

तीन कंपनियों के ठिकानों पर इडी के छापे

शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शहर में निर्माण से जुड़ी तीन कंपनियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इडी की छापेमारी में कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया गया. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कैमक स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड और प्रिंस अनवर शाह रोड में छापेमारी की.

मुहर्रम को लेकर 20 से 29 जुलाई तक शहर के कुछ इलाकों में ट्रैफिक सेवा रहेगी बाधित

 गुरुवार से शुरू हो रहे मुहर्रम को लेकर शहर के कुछ इलाकों में ट्रैफिक सेवा आंशिक तौर पर बाधित रहेगी. बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल की तरफ से इस बारे में एक अधिसूचना जारी की गयी है. जिसमें 20.07.2023 (पहला दिन) से 29.07.2023 (10वां दिन) तक मुहर्रम के दौरान किन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, इस बारे में बताया गया है. इस दौरान विभिन्न इलाकों से वाहनों को अन्य रास्तों की तरफ मोड़ दिया जायेगा. जनता को इस दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क किया गया है.

21 जुलाई की सभा में त्रिस्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था, 5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर मिली जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को शहीदों की याद में आयोजित जनसभा को ''''सम्मान दिवस'''' के रूप में मनाने का आह्वान किया है. इसमें शामिल होने के लिए काफी पहले से ही दूर-दराज के जिलों से तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों का शहर में आना शुरू हो गया है. इस बीच 21 जुलाई को होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से भी बड़े स्तर पर सुरक्षा की तैयारी है. सड़क से लेकर जल मार्ग तक पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी.लालबाजार सूत्र बताते हैं कि धर्मतला परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी है. इसमें पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. कुल 31 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी, आठ ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी के अलावा 150 से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version