UP Election Result 2022 Live: योगी आदित्यनाथ पहुंचे BJP प्रदेश मुख्यालय, रिकॉर्ड रच दोबारा बने सीएम

मतगणना का आधा दिन गुजर चुका है. इस बीच भाजपा की सरकार बनते हुए दिख रही है. सपा ने सुुबह रेस तो ली है. मगर दोपहर के बाद उसकी रफ्तार धीमी होती चली गई. कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं होता नहीं दिख रहा है. इसी बीच परिणाम आने शुरू हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar | March 10, 2022 5:51 PM

मुख्य बातें

मतगणना का आधा दिन गुजर चुका है. इस बीच भाजपा की सरकार बनते हुए दिख रही है. सपा ने सुुबह रेस तो ली है. मगर दोपहर के बाद उसकी रफ्तार धीमी होती चली गई. कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं होता नहीं दिख रहा है. इसी बीच परिणाम आने शुरू हो चुके हैं.

लाइव अपडेट

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय

योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा रिकॉर्ड, अखिलेश ने भी रच दिया इतिहास

गोरखपुर शहर सीट सेे योगी आदित्यनाथ और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हार गए. वे तम्कूहीराज से चुनावी ताल ठोंक रहे थे.

बलिया से बीजेपी के टिकट पर दयाशंकर सिंह भारी मतों से जीते

  • पट्टी से सपा प्रत्याशी राम सिंह पटेल ने जीत दर्ज की. उन्होंने मंत्री मोती सिंह को मात दी है.

  • मथुरा की मांट विधानसभा सीट पर पहली बार बीजेपी का हुआ कब्जा.

  • बलिया से भाजपा के टिकट पर लड़ने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने जीत दर्ज की है.

  • मेरठ की सरधना से अतुल प्रधन जीत गए हैं. गिनती बीच में ही छोड़कर संगीत सोम वहां से निकल गए हैं.

कई सीट पर जारी है कांटे की टक्कर 

  • 28 राउंड के बाद मिल्कीपुर से सपा के अवधेश प्रसाद लगभग 10000 वोट से आगे

  • रुदौली से भाजपा के रामचंद्र यादव लगभग 28000 वोट से आगे

  • गोसाईगंज से सपा के अभय सिंह भाजपा से 6918 वोट से आगे

  • अयोध्या विधानसभा के 20वे राउंड में भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता 20407 वोट से आगे

नोयडा से पंकज सिंह ने इतिहास रचा

  • 1 लाख 79 हज़ार वोटों से चुनाव जीते पंकज सिंह,अजित पवार का एक लाख 65 हज़ार का रिकॉर्ड टूटा.

  • फिरोजाबाद टुंडला सीट से प्रेमपाल धनगर ने 50,000 वोट से जीत दर्ज की है.

  • जेवर विधानसभा सीट से बीजेपी के धीरेंद्र ठाकुर ने जीत दर्ज की है.

  • फरेंदा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी जीते.

  • भोजीपुरा से सपा उम्मीदवार शरजिल इमाम ने जीत दर्ज की.

कन्नौज सदर से पूर्व IPS असीम अरुण जीते

कन्नौज सदर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व आईपीएस असीम अरुण को जीत हासिल हो गई है.

आगरा की सभी 9 सीट पर भाजपा की जीत

  • आगरा की बाह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह जीतीं.

  • आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल को जीत मिली है.

  • आगरा की फतेहाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित को हराया.

  • आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय ने जीत दर्ज की है.

स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली हार

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर की जनता ने हरा दिया है. उन्होंने भाजपा से दूरी बनाने के बाद सपा का दामन थामा था.

कन्नौज में मतगणना के बीच माहौल गर्माया, चले पत्थर

कन्नौज में मतगणना के बीच विवाद कुछ ऐसा गहराया कि हाथापाई के साथ पत्थर चलने की नौबत आ गई. उन्हें रोकने आए सुरक्षाकर्मी को भी चोटें आई हैं.

पीलीभीत जनपद की बरखेड़ा सीट पर लहराया भगवा

पीलीभीत की बरखेड़ा सीट पर भगवा लहराने लगा है. यहां से पार्टी के स्वामी प्रवकनंद ने जीत दर्ज की है.

लखनऊ कैंट में मतगणना हुई पूरी, भाजपा ने मारी बाजी

लखनऊ कैंट में भाजपा के प्रत्याशी एवं योगी सरकार की कैबिनेट में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने चुनाव पर अपना कब्जा कर पार्टी को प्रदेश में दूसरी जीत दिलाई है.

हरगांव के सुरेश राही ने हासिल की जीत, आया पहला परिणाम

सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट सुरेश राही ने भाजपा को पहली जीत दिलाई. वे 41000 वोट से विजयी हुए हैं.

काउंटिंग का आधा दिन बीतने के बाद देखें और समझें कि क्या कह रहे रूझान?

क्या हुआ योगी सहित उनकी कैबिनेट के मंत्रियों का? 

रूझानों में सपा और भाजपा के बीच बढ़ते अंतर पर हंंगामा

समाजवादी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ते वोट के अंतर को देखते हुए मतगणना स्थल पर सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया. बता दें कि यह हाल सिर्फ लखनऊ में ही नहीं कमोबेश प्रदेश के मतगणना स्थल के बाहर देखने को मिल रहा है.

बीजेपी के दिग्गज चल रहे पीछे...

  • सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य चल रहे पीछे. योगी सरकार में हैं डिप्टी सीएम.

  • हरदोई में बीजेपी के नितिन अग्रवाल चल रहे पीछे.

  • मनिहार से बीजेपी के सुरेश राणा चल रहे पीछे.

  • मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी के संगीत सोम चल रहे पीछे.

  • प्रयागराज दक्षिण से बीजेपी के नंदगोपाल नंदी चल रहे पीछे.

  • वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी चल रहे पीछे.

  • फाजिलनगर से सपा के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य चल रहे पीछे.

बीजेपी 2017 से कम सीट पर, क्या है कारण?

भारतीय जनता पार्टी के लिए करो या मरो की परिस्थिति वाले 2022 के विधानसभा सीट में भले ही रूझान उसके पक्ष में हैं. मगर वे 2017 में हुए चुनावों मिली सीटों से कम है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यह किसानों की नाराजगी का परिणाम है?

सपा कार्यालय पहुंचे अखिलेश यादव

विधानसभा चुनाव के रूझान के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अचानक ही प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं. सपा को मिल रही बढ़त के बाद सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है. वहीं, अपने बीच पार्टी अध्यक्ष को देखकर उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

लखनऊ की सभी 9 विधानसभा सीट पर अब कौन कहां?

  • लखनऊ कैंट से बीजेपी के ब्रजेश पाठक चल रहे आगे.

  • लखनऊ मध्य से बीजेपी के रजनीश कुमार गुप्ता चल रहे आगे.

  • लखनऊ उत्तरी से बीजेपी के डॉ. नीरज बोरा चल रहे हैं आगे.

  • लखनऊ पश्चिम बीजेपी के अंजनी कुमार श्रीवास्तव चल रहे आगे.

  • मलिहाबाद के परिणामों को अभी ईसीआई ने नहीं किया जारी.

  • सरोजनीनगर से बीजेपी के राजेश्वर सिंह से आगे चल रहे सपा के अभिषेक मिश्र.

  • बख्शी का तालाब (BKT) से बीजेपी के योगेश शुक्ला और सपा के गोमती यादव के बीच कांटे की टक्कर.

दो राउंड की गिनती के बाद देखें क्या बता रहा ईसीआई का डाटा

एक नजर हर पार्टी के दिग्गजों की रफ्तार पर

  • लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से भाजपा के राजेश्वर सिंह 2108 से आगे चल रहें हैं.

  • फाजिलनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा 944 मतों से आगे.

  • सिराथू से भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य पर भारी पड़ रही हैं पल्लवी पटेल.

अपने गढ़ गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ चल रहे पीछे!

सीएम योगी आदित्यनाथ शुरुआती रूझानों में तो आगे चल रहे थे. मगर तकरीबन दो घंटे की गिनती के बाद सूचना है कि वे 700 वोटों से पीछे हो गए हैं. वहीं, उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दांव लगाए हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12,000 वोट से पीछे चल रहे हैं. वहीं, बैलट की गिनती पूरी होने के साथ ही ईवीएम में दर्ज वोटिंग की गिनती शुरू की गई. इसके साथ ही कई तरह के खुलासे शुरू हो गए. हालांकि, अब तक चुनाव आयोग से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

अखिलेश यादव ने दिया संदेश...

वाराणसी में नीलकंठ तिवारी ने ली हल्की छलांग

  • वाराणसी उत्तरी से बीजेपी के रविन्द्र जायसवाल आगे

  • वाराणसी दक्षिणी से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे

  • वाराणसी कैंट से बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव आगे

  • सेवापुरी सीट से सपा सुरेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं.

पीलीभीत शहर सीट से सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह आगे

पीलीभीत शहर सीट से सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह 1800 वोटों से आगे,भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार हुए पीछे

बरेली में देरी से शुरू हुई मतगणना

Bareilly/बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मतगणना देरी से शुरू हो गई है. यहां 8.30 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा में मतगणना शुरू हो गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना के दौरान किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं है. मीडिया पर भी काफी पाबंदी है.

प्रभात खबर के LIVE बुलेटिन में जानें सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें

कानपुर/Kanpur: पोस्टल बैलेट की गिनती में चल रहे आगे

  • महाराजपुर से बीजेपी के सतीश महाना चल रहे आगे

  • गोविंदनगर से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी चल रहे आगे

  • कल्याणपुर से सपा के सतीश निगम चल रहे आगे

  • किदवई नगर से महेश त्रिवेदी चल रहे आगे

  • कैंट से सपा के हसन रूमी चल रहे आगे

  • आर्यनगर से अमिताभ बाजपेई चल रहे आगे

  • बिल्हौर से बीजेपी राहुल सोनकर बच्चा चल रहे आगे

  • बिठूर से सपा मुनींद्र शुक्ला चल रहे आगे

  • घाटमपुर से सपा के भगवती सागर चल रहे आगे

करहल से अखिलेश यादव चल रहे आगे

करहल से अपने भाग्य को आजमा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव शुरुआती रूझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, उनके विरोधी और भाजपा के लिए उम्मीद बने हुए एसपी सिंह बघेल पीछे चल रहे हैं.

इन दिग्गजों की रफ्तार जानना आपके लिए जरूरी...

  • रायबरेली से अदिति सिंह आगे चल रही हैं.

  • जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

  • गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं.

  • नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं.

  • फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.

  • दक्षिणी विधानसभा से नीलकंठ तिवारी पीछे चल रहे हैं.

  • आगरा की बाह विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी रानी पक्षालिका सिंह आगे.

शुरुआती रूझानों में बीजेपी को बढ़त

यूपी मेंवहीं, 403 विधानसभा सीट पर हो रही मतगणना को लेकर अब रूझान आने लगे हैं. भाजपा को बढ़त में देखा जा रहा है. सपा की रफ्तार अभी कम बताई जा रही है. कांग्रेस और आप अभी रेस में नहीं दिख रहे हैं.

UP Chunav: थोड़ी ही देर में आने लगेंगे रूझान...

यूपी में 84 मतगणना स्थलों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. थोड़ी ही देर में हर विधानसभा सीट को लेकर रूझान आने लगेंगे.

403 विधानसभा सीटों पर 4442 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

यूपी विधानसभा चुनाव की 403 विधानसभा सीटों पर 4442 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें 560 महिलाएं शामिल हैं. प्रत्येक विधान सभा की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है. इस बार पोस्टल बैलट का लगभग 3.75 लाख कर्मचारियों ने अपनी लोकप्रिय सरकार चुनने के लिए इस्तेमाल किया है. इसके लिए यूपी में 84 मतगणना स्थलों को तैयार किया गया है.

कई प्रतिबंधों के बीच होगी मतगणना

मतगणना केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैलकुलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. स्ट्रांग रूम खोले जाने से लेकर ईवीएम को गणना टेबिल पर ले जाने तथा संपूर्ण गणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. हर चक्र की गणना पूरी होने के बाद परिणाम प्रत्याशियों व उनके एजेंट को दी जाएगी.

एजेंट और पार्टी कार्यकर्ताओं की उमड़ने लगी है भीड़

यूपी के चुनाव परिणाम का लोगों को इतना बेसब्री से इंतजार है कि मतगणना स्थल पर पार्टी के एजेंट और कार्यकर्ता उमड़ने लगे हैं. हर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

मतगणना (UP Election Result 2022) की शुरूआत पोस्टल बैलेट से होगी, सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके अलावा वीवीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम की मतगणना के बाद किया जाएगी. मतगणना के दौरान अभिकर्ता या कर्मचारी अपने साथ किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मोबाइल अपने साथ नहीं ले जा सकेंग. सभी अधिकारियों की टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था की जाएगी. मतगणना स्थल से दो सौ मीटर की परिधि में किसी वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं.

10 मार्च को आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

प्रदेश की सभी 75 जिलों में मतगणा (UP Election Result 2022) चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही होगी. इसके साथ ही मतगणना के दौरान किसी तरह की शिकायत या दुविधा होने पर प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, जिसका तत्काल प्रभाव से निराकण किया जाएगा. 10 मार्च के दिन सुबह 6 बजे सभी मतगणना टीमें अलग-अलग जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच जाएंगी, जहां आठ बजे से मतगणना शुरू होगी.

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव परिणाम कब आएंगे, पहले Postal ballot या EVM, किसकी होगी गिनती?

करहल और गोरखपुर को लेकर सबकी अटकी सांसें

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूं तो सबकी दिलचस्पी है ही. इस बीच सबसे ज्यादा नजर मैनपुरी जनपद की करहल और गोरखपुर सदर की सीट पर है. कारण, करहल से अखिलेश यादव और गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. भाजपा के लिये योगी आदित्यनाथ और सपा के लिए उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जीतना बहुत जरूरी है.

आगरा में सबसे ज्यादा मतगणना स्थल

इसमें आगरा में सबसे अधिक पांच, अमेठी, अम्बेडकरनगर, देवरिया, मेरठ और आजमगढ़ में 2-2 व बाकी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं.

10 मार्च यानी आज 8:30 बजे के बाद आने लगेंगे रूझान

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए हुए मतदान का परिणाम 10 मार्च यानी आज आएगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. आयोग ने यह भरोसा जताया है कि पूरी ईमानदारी के साथ इस प्रक्रिया को सम्पन्न किया जा रहा है. गुरुवार को सुबह के 8:30 बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही नतीजों से जुड़े रुझान भी आने लगेंगे. चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में बताया गया है कि प्रदेश भर में मतगणना के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं.

यूपी की 403 विधानसभा सीट को लेकर पूरे देश की है नजर

उत्तर प्रदेश में हुए सात चरणों के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देशभर की राजनीति प्रभावित होती है. इन 403 विधानसभा सीट पर सबकी नजर लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version