UP Breaking News Live: कानपुर में पोस्‍टर की 13 और 31 नंबर की तस्‍वीर वाले दंगाई आए ग‍िरफ्त में

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar | June 6, 2022 7:40 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ, बांके बिहारी मंदिर में किये दर्शन

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ सोमवार को मथुरा पहुंचे. वहां उन्‍होंने बांके बिहारी मंद‍िर के दर्शन किए.

कानपुर में दंगा करने वालों की तस्‍वीरें चौराहों पर चस्‍पा

लंका थानाक्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान 4 युवक डूबे

लंका थानाक्षेत्र में 4 युवक गंगा नदी में डूब गए. हालांकि, इनमें से 2 युवकों की हुई मौत हो गई जबक‍ि 2 बचाए गए.

आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा का ऐलान

साल 2006 के वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है. मामले में दोषी ठहराए जा चुके आतंकी वलीउल्लाह को गाजियाबाद कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. वहीं दूसरे मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. सीरियल ब्लास्ट के एक मामले में 18 लोगों की मौत हुई थी और दूसरे मामला वाराणसी के घाट पर बम मिलने का है.

कन्नौज कचहरी में फिल्म पृथ्वीराज के निर्देशक का वकीलों ने फूंका पुतला

फिल्म पृथ्वीराज को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. कोई इसमें दिखाए गए इतिहास का समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध. इसी क्रम में सोमवार को कन्नौज कचहरी में फिल्म पृथ्वीराज के निर्देशक का वकीलों ने पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया है.

आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव ने किया नामांकन

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए से सपा से धर्मेंद्र यादव ने नामांकन कर दिया है. इस मौके पर उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, चुनाव आता है तो महंगाई घटती है और चुनाव के बाद महंगाई बढ़ जाती है. तो हमारी लड़ाई ऐसे लोगों से है. मेरी ये खुशनसीबी है कि आजमगढ़ के लोगों ने ऐसी ताकतों को कभी पनपने नहीं दिया, ये अब तक का इतिहास है और हमारा ये इतिहास लगातार बरकरार रहेगा.

सपा ने रामपुर से आसिम रजा को बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि रामपुर से आसिम रजा को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है.

स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में निरहुआ ने किया नामांकन

आजमगढ़ से बीजेपी उपचुनाव प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अपना नामांकन कर दिया है. लोकसभा उपचुनाव के लिए स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में निरहुआ ने नामांकन किया है.वहीं आजमगढ़ से सपा प्रत्यासी धर्मेंद्र यादव नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए हैं.

उन्नाव में 13 वर्ष की लड़की की हत्या का मामला

उन्नाव के ग्राम भिखारीपुर में 13 वर्ष की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. ASP शशि शेखर सिंह ने बताया कि, मामले में FIR दर्ज़ कर ली गई है. नामजद लोगों की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है और दोषी को गिरफ़्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

सीएम योगी ने राष्ट्रपति का किया स्वागत

विधानमंडल का संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति विधानसभा पहुंच गए हैं. यहां प्रदेश की सीएम अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा कि, राष्ट्रपति जी का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. यूपी के लिए ये गौरव की बात है. मोदी सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. राष्ट्रपति जी ने विश्व को शांति का संदेश दिया है.

अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति कोविंद का किया स्वागत

सोमवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति जी का स्वागत करता हूं. यूपी प्राचीन काल से सत्ता का केंद्र रहा है. यूपी की आजादी में अग्रणी भूमिका रही है. महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि, प्रतिपक्ष को अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए.

ज्ञानवापी के वजूखाने में गंदगी पर रोक मामले पर आज फैसला

ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंगनुमा आकृति के पास गंदगी फैलाने से रोकने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई. कोर्ट आज यानी 6 जून को इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी. इस याचिका को चौबेपुर क्षेत्र के बर्थराकला गांव निवासी अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने 3 जून को दायर किया था.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज वाराणसी दौरा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगी. जहां वे सरकार की 8 साल की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगी.लालपुर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में सुबह 10 बजे से शाम 3.30 बजे तक बैठक होगी. केंद्रीय मंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मथुरा दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 6 जून को मथुरा के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. मुख्यमंत्री शाम 7.15 बजे रामकृष्ण मिशन के लिए रवाना होंगे, जहां रामकृष्ण मिशन में कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे. शाम 8.10 बजे बांके बिहारी के दर्शन करेंगे. इसके बाद शाम 8.40 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने जाएंगे .

Next Article

Exit mobile version