MI vs RCB WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, एमलिया कैर का आलराउंड प्रदर्शन

WPL 2023 MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (21 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस लगातार दो हार के बाद वापसी जीत की पटरी पर लौट आई है. मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की ओर एमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहले बॉलिंग में तीन विकेट अपने नाम किए वहीं बल्ले से उन्होंने टीम के लिए अंत में महत्वपूर्ण 31 रन बनाएं.

By Sanjeet Kumar | March 21, 2023 6:46 PM

मुख्य बातें

WPL 2023 MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2023 में आज (21 मार्च) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस लगातार दो हार के बाद वापसी जीत की पटरी पर लौट आई है. मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की ओर एमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहले बॉलिंग में तीन विकेट अपने नाम किए वहीं बल्ले से उन्होंने टीम के लिए अंत में महत्वपूर्ण 31 रन बनाएं.

लाइव अपडेट

मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से दी मात 

मुंबई इंडियंस लगातार दो हार के बाद वापस जीत की पटरी पर लौट आई है. मंगलवार को हुए मुकाबले में मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की ओर एमेलिया केर ने शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने पहले बॉलिंग में तीन विकेट अपने नाम किए वहीं बल्ले से उन्होंने टीम के लिए अंत में महत्वपूर्ण 31 रन बनाएं.

मुंबई को लगा चौथा झटका, हरमनप्रीत आउट

मुंबई इंडियंस को चौथा झटका लग चुका है. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

मुंबई को लगा तीसरा झटका, ब्रंट आउट

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लग चुका है. टीम की स्टार खिलाड़ी नैट सिवर ब्रंट 13 रन बनाकर आशा शोभना की शिकार बनीं हैं.

मुंबई को लगा दूसरा झटका, मैथ्यूज आउट

मुंबई इंडियंस को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में दूसरा झटका लग चुका है. टीम की सलामी बैट्समैन हेली मैथ्यूज 24 रन बनाकर आउट हो गईं.

मुंबई को लगा पहला झटका, यास्तिका आउट

मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग चुका है. टीम की सलामी बलेबाजी यास्तिका भाटिया 30 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

मुंबई को मिली ताबड़तोड़ शुरुआत 

मुंबई को आरसीबी के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत मिली है. मुंबई ने 5 ओवर में 46 रन बना दिए हैं.

मुंबई की बल्लेबाजी शुरू 

मुंबई इंडियंस की टीम 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर चुकी है. मुंबई के ओर से हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया क्रीज पर उतरी हैं.

आरसीबी ने मुंबई को दिया 126 रनों का लक्ष्य 

मुंबई इंडियंस को आरसीबी ने 126 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई की ओर से एमेलिया कैर ने 3 विकेट अपने नाम किया है.

आरसीबी को लगा सातवां झटका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सातवां झटका लग चुका है. टीम की बल्लेबाज मेगन शूट 2 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

आरसीबी को लगा छठा झटका, श्रेयंका पाटिल

आरसीबी को मुंबई के खिलाफ छठा झटका लग चुका है. श्रेंयका पाटिल आउट हो गई हैं.

आरसीबी को लगा पांचवां झटका, एलिस पेरी आउट

आरसीबी की स्टार आलराउंडर एलिस पेरी 29 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

आरसीबी को लगा चौथा झटका कनिका आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई के खिलाफ चौथा झटका लग चुका है. टीम की बैट्समैन कनिका 12 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

आरसीबी को लगा तीसरा झटका 

आरसीबी की टीम मुंबई के खिलाफ मुश्किल में नजर आ रही है. टीम को तीसरा झटका हीदर नाइट के रूप में लगा है. वह एमेलिया कैर की दूसरी शिकार बनीं हैं.

10 ओवर के बाद आरसीबी ने बनाएं 56 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर में 56 रन बना लिए हैं. आरसीबी की ओर से एलिस पेरी 20 और हीदर नाइट 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

आरसीबी को लगा दूसरा झटका, मंधाना आउट

आरसीबी को दूसरा झटका लग गया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रही कप्तान स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर एमेलिया कैर की गेंद पर आउट हो गईं.

मंधाना कर रही हैं शानदार बैटिंग

आरसीबी के पहले झटके के बाद कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पेरी ने टीम को संभाल लिया है. दोनों इस मैच में शानदार बैटिंग कर रही हैं.

आरसीबी को लगा बड़ा झटका, डिवाइन आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ओपनर सोफी डिवाइन बिना खाता खोले रन आउट हो गईं.

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम की ओर से स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन क्रीज पर हैं.

आरसीबी की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस

मुंबई इंडयिंस की प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

फिर से टॉप पर पहुंचना चाहेगी मुंबई की टीम

डब्ल्यूपील 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल उल्ट रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने लगातार 5 जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार का सामना किया. हालांकि, लगातार दो हार से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, आरसीबी की शुरुआत सबसे खराब रही और टीम को लगातार 5 मैच गंवाने के बाद पिछले दो मैच में जीत मिली और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक उन्होंने क्या कहा

आरसीबी संभावित प्लेइंग 11

सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस

कब और कहां देखें लाइव?

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 3:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस, डेन वैन नीकेर, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, पूनम खेमनार

मुंबई इंडियंस टीम

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (w), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, धारा गुर्जर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हीदर ग्राहम, पूजा वस्त्राकर, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला

Next Article

Exit mobile version