Hockey World Cup 2023: शूटआउट में न्यूजीलैंड से 4-5 से हारकर भारत वर्ल्ड कप से बाहर

Hockey World Cup 2023: भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना, एक सपना ही रह गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ शूटआउट तक चले मुकाबले में 4-5 से हारकर भारत बाहर हो गया है. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड को क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गयी है. भारत की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जग शमशेर सिंह शूटआउट को गोल में नहीं बदल पाये. हालांकि मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इससे पहले रविवार को शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुए पहले क्रॉसओवर मुकाबले में स्पेन ने शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया है. इससे पहले मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा था.

By AmleshNandan Sinha | January 22, 2023 11:28 PM

मुख्य बातें

Hockey World Cup 2023: भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना, एक सपना ही रह गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ शूटआउट तक चले मुकाबले में 4-5 से हारकर भारत बाहर हो गया है. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड को क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गयी है. भारत की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जग शमशेर सिंह शूटआउट को गोल में नहीं बदल पाये. हालांकि मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इससे पहले रविवार को शाम साढ़े चार बजे से शुरू हुए पहले क्रॉसओवर मुकाबले में स्पेन ने शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया है. इससे पहले मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा था.

लाइव अपडेट

न्यूजीलैंड से शूटआउट में 4-5 से हारा भारत

भारत का हॉकी वर्ल्ड कप का सफर यहीं समाप्त हो गया है. न्यूजीलैंड से शूटआउट में 4-5 से हारकर भारत बाहर हो गया. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया ने खेल के दौरान कई गलतियां की. पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाना भारत के लिए महंगा साबित हुए. आखिरी क्वार्टर में भारत के लचर प्रदर्शन फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड ने स्कोर को 3-3 से बराबर किया.

शूटआउट के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर

दोनों टीमों को शूटआउट के लिए पांच-पांच मौके दिये गये, लेकिन स्कोर उसके बाद भी 3-3 से बराबर पर रहा. रिजल्ट के लिए अब भी इंतजार करना होगा.

फुल टाइम तक स्कोर बराबर, शूटआउट से होगा फैसला

फुल टाइम तक दोनों टीमों के बीच स्कोर 3-3 से बराबर रहा. अब शूटआउट के माध्यम से विजेता फैसला किया जायेगा.

न्यूजीलैंड ने स्कोर किया बराबर

न्यूजीलैंड ने तीसरा गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया है. दोनों टीमों के स्कोर अब 3-3 पर पहुंच गये हैं.

तीसरे क्वार्टर में स्कोर 3-2

तीसरे क्वार्टर के 43वें मिनट में गोल कर न्यूजीलैंड ने अपने गोल की संख्या दो कर ली. भारत अब भी 3-2 से आगे हैं. चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत अपनी बढ़त को और मतबूत करना चाहेगा, जिससे कि हार की कोई गुंजाइश न रहे.

भारत ने दागा तीसरा गोल

भारत ने तीसरा गोल दागकर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए 40वें मिनट में वरुण कुमार ने गोल किया.

हाफ टाइम तक भारत 2-1 से आगे

दूसरे क्वार्टर में तीन गोल हुए. दो गोल भारत ने दागे तो न्यूजीलैंड की ओर से भी एक गोल किया गया. बढ़त अब भी भारत के पास है. भारत हाफ टाइम के बाद 2-1 से आगे है.

न्यूजीलैंड ने दागा पहला गोल

न्यूजीलैंड ने भी पहला गोल दाग दिया है. न्यूजीलैंड की ओर से सैम लेन ने 28वें मिनट में गोल किया. भारत की बढ़त अब भी 2-1 से बरकरार है.

भारत ने दागा दूसरा गोल

भारत ने दूसरा गोल दाग दिया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड पर भारत की बढ़त 2-0 की हो गयी है. भारत के लिए दूसरा गोल सुखजीत सिंह ने 24वें मिनट में किया. उन्होंने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

भारत ने पहला गोल दागा

भारत ने पहला गोल दाग दिया है. भारत की ओर से दूसरे क्वार्टर में ललित कुमार उपाध्याय ने पहला गोल किया. यह एक फिल्ड गोल था. भारत ने पहला गोल 17वें मिनट में किया.

पहले क्वार्टर में नहीं हुआ एक भी गोल

पहले क्वार्टर में भारत और न्यूजीलैंड में से किसी की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ. भारत को 12वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिला, लेकिन उसे गोल में नहीं बदला जा सका.

भारत को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर

भारत को 12वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम उसे गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पायी. स्कोर अब भी 0-0 पर है.

भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला शुरू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रॉसओवर राउंड का मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों में से जो भी टीम जीतेगी उसे क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी. यह मुकाबला भुवनेश्वर में खेला जा रहा है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 44 मुकाबले खेल जा चुके हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 44 मुकाबलों में 24 में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 15 मुकाबलों में जीत मिली है. पांच मुकाबले दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं.

स्पेन ने शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हराया

स्पेन ने शूटआउट में मलेशिया को 4-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाइ कर लिया है.

शूटआउट 3-3 से बराबर

दोनों टीमों को शूटआउट के पांच-पांच मौके मिले. लेकिन एक बार फिर स्कोर 3-3 से बराबर रहा. अब फिर दोनों टीमों को एक-एक मौका मिला है.

मलेशिया और स्पेन का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर

फुल टाइम में मलेशिया और स्पेन का स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा. दोनों टीमों में से कौन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगा, इसका फैसला शूटआउट से किया जायेगा.

मलेशिया ने किया दूसरा गोल, स्कोर बराबर

चौथे क्वार्टर में मलेशिया ने दूसरा गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया है. मलेशिया की ओर से 48वें मिनट में दूसरा गोल शेलो सिल्वरियस ने किया.

स्पेन ने ली एक गोल की बढ़त

जेवियर गिस्पर्ट ने 41वें मिनट में एक फिल्ड गोल कर स्पेन को मलेशिया पर बढ़ दिला दी है. तीसरे क्वार्टर में अब तक तीन गोल हो चुके हैं.

स्पेन ने किया पहला गोल, स्कोर बराबर

तीसरे क्वार्टर का खेल काफी रोमांचक हो गया है. 40वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को स्पेन ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर लिया है. स्पेन की ओर से यह गोल मार्क मिरालेस ने किया.

मलेशिया ने दागा पहला गोल

तीसरे क्वार्टर में मलेशिया ने पहला गोल दाग दिया है. फैजल सारी ने 33वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा है. इस गोल की मदद से मलेशिया ने स्पेन पर 1-0 की बढ़त बना ली है.

हाफ टाइम तक एक भी गोल नहीं

हाफ टाइम तक भी मलेशिया और स्पेन में से किसी को कोई सफलता नहीं मिली है. दूसरे क्वार्टर में दोनों में से किसी भी टीम को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला.

पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं

मलेशिया और स्पेन के बीच पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ. हालांकि स्पेन को पहले और 11वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन स्पेन इस मौके को भुना नहीं पाया और गोल करने में नाकाम रहा.

मलेशया और स्पेन का मुकाबला शुरू 

मलेशिया और स्पेल के बीच क्रॉसओवर का मुकाबला शुरू हो गया है. पलेशिया पूल मैचों के बाद अपने पूल में दूसरे और स्पेन अपने पूल में तीसीरं नंबर पर काबिज है. शाम सात बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुरू होगा. भारत को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा.

Next Article

Exit mobile version