Meerut Election Results 2022 LIVE: उम्मीद से परे आए मेरठ की विधानसभाओं के परिणाम, पढ़ें कहां से कौन जीता

Meerut Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में मेरठ की 7 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है.

By Prabhat Khabar | March 11, 2022 1:20 PM

मुख्य बातें

Meerut Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसी सिलसिले में मेरठ की 7 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है.

लाइव अपडेट

Meerut Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस क्रम में मेरठ की 7 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. आइए जानते हैं मेरठ जिले की किस विधानसभा से कौन जीता.

मेरठ विधानसभा सीट से सपा के रफीक अंसारी जीते

  • मेरठ विधानसभा सीट- इस सपा के रफीक अंसारी ने जीत दर्ज की है. अंसारी ने बीजेपी के कमल दत्त शर्मा को हराया.

  • किठौर विधानसभा सीट- इस सीट से समाजवादी पार्टी के शाहिद मंजूर ने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के सत्‍यवीर त्‍यागी रहे. सपा के शाहिद मंजूर ने बीजेपी के सत्‍यवीर त्‍यागी को 2180 वोटों से मात दी.

  • सिवालखास विधानसभा सीट- यहां से गठबंधन के उम्‍मीदवार गुलाम मोहम्‍मद ने आरएलडी (RLD) के टिकट पर जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के उम्‍मीदवार मनिंदर पाल को हार का सामना करना पड़ा. राष्‍ट्रीय लोकदल के गुलाम मोहम्‍मद ने बीजेपी के मनिंदर सिंह को 9182 वोटों से हराया.

  • हस्तिनापुर विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश खटीक ने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के योगेश वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है.

  • मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट- यहां से बीजेपी के डॉ सोमेंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के उम्‍मीदवार मोहम्‍मद आदिल को हार का सामना करना पड़ा.

  • मेरठ कैंट विधानसभा सीट- इस सीट से बीजेपी के अमित अग्रवाल ने जीत दर्ज की है. अमित अग्रवाल ने गठबंधन के RLD उम्‍मीदवार मनीषा अहलावत को 11802 वोट के अंतर से हराया.

  • सरधना विधानसभा सीट- इस सीट से सपा के अतुल प्रधान ने जीत दर्ज की है. अतुल प्रधान ने बीजेपी के प्रत्याशी संगीत सोम को 18200 वोटों के अंतर से हराया.

मेरठ शहर से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त आगे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. यहां मेरठ की सभी 7 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. मेरठ शहर से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त आगे

सरधना से बीजेपी के संगीत सोम पीछे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. यहां मेरठ की सभी 7 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. मेरठ के सरधना से बीजेपी के संगीत सोम पीछे चल रहे हैं

नोएडा से कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक पीछे

गौतम बुद्ध नगर की तीन सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. परिणाण घोषित होने के बाद बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि गौतम बुद्ध नगर की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा. शुरूआती रुझान में नोएडा से कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक पीछे चल रही हैं.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में 2270 FIR

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बतााय कि, सभी 5 राज्यों में कोरोना नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लगभग 2270 FIR दर्ज हुईं. चुनाव आयोग के लिए सभी पार्टियां बराबर हैं और अगर कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा तो चुनाव आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा. हमने सख़्त कदम उठाएं हैं.

जानिए 2017 में मेरठ जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मेरठ की सभी 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा था.

किठौर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • बीजेपी - सत्यवीर त्यागी

  • सपा - शाहिद मंजूर

  • बसपा - कुशलपाल मावी

  • कांग्रेस - बबीता गुर्जर

सरधना विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • संगीत सोम- बीजेपी

  • सपा गठबंधन - अतुल प्रधान

  • संजीव धामा - बीएसपी

  • रिहानुद्दीन- कांग्रेस

सीवलखास विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- मनिंदरपाल सिंह

  • सपा- मोहम्मद यूसुफ अंसारी बसपा, मोहम्मद

  • बसपा - इरशाद हुसैन सैफी

  • कांग्रेस - रिजवान कुरैशी

  • सीवलखास नगर विधानसभा- 60.59 फीसदी मतदान

Meerut Election Results 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इसी सिलसिले में मेरठ की 7 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि मेरठ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

मेरठ जिले की विधानसभा सीटें

  • सीवलखास

  • सरधना

  • हस्तिनापुर

  • किठौर

  • मेरठ कैंट

  • मेरठ

  • मेरठ साउथ

Next Article

Exit mobile version