Jharkhand Breaking News Live: देवघर में पांच लड़कों ने युवक का हाथ काट डाला, हालत गंभीर

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 11:50 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

देवघर में पांच लड़कों ने युवक का हाथ काट डाला, हालत गंभीर

देवघर: आपसी दुश्मनी में नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक निवासी विवेक कुमार को उसके पांच परिचित लड़कों ने मिलकर दाएं हाथ को कलाई के पास से काट डाला. उसकी मां घायल बेटे को इलाज कराने सदर अस्पताल लेकर पहुंची. घटना की जानकारी होते ही नगर थाना के प्रभारी थानेदार कुमार अभिषेक व एसआइ रवींद्र कुमार सिंह सदर अस्पताल आये. घायल युवक से घटना की जानकारी लेकर विवेक के कटे हाथ का पार्ट खोजने घटनास्थल निकले. सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने विवेक को बेहतर इलाज के लिये बाहर ले जाने की सलाह दी है. घायल विवेक ने पुलिस को बौआ सिंह व नीतीश नाम के दो आरोपियों का नाम बताया है.

मणिपुर में फंसे झारखंड के 34 स्टूडेंट्स की हो रही सुरक्षित वापसी

मणिपुर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची के 34 छात्रों की सुरक्षित वापसी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर की जा रही है. श्रम विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम में मणिपुर में फंसे कुल 34 छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. कंट्रोल रूम के पास कुल 34 विद्यार्थीयों की लिस्ट साझा की गयी है. ये सभी अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं. 34 में से 22 विद्यार्थियों का टिकट आज श्रम विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से कन्फर्म कर दिया गया है. ये सभी विद्यार्थी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एवं आईआईटी-टी मणिपुर में अध्यनरत हैं. अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के कंट्रोल रूम के 0651-2481055, 0651-2480058, 0651-248008, 0651-2481188,0651-248202 एवं व्हाट्सएप नंबर 9470132591, 9431336398, 9431336472 9470132591, 9431336398 और 9431336432 पर संपर्क किया जा सकता है.

ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर देवघर की महिला से 45 हजार की ठगी

देवघर: सोशल साइट इंस्टाग्राम पर आधा घंटा में रुपये तिगुना कराने का विज्ञापन देख बिलासी टाउन इलाके की एक महिला साइबर अपराधियों के झांसे में आ गयी. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उस महिला से 45000 रुपये की ठगी कर ली.

गुमला में पत्नी की टांगी से काटकर हत्या

गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना के भितर सेरका गांव निवासी दिलेश्वर खेरवार ने अपनी पत्नी रंथी देवी (35) की टांगी से काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर बिशुनपुर थाना के एएसआई दशरथ कुमार घटनास्थल पहुंचे. जहां मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

सीयूजे में शोधार्थियों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श का आयोजन

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं वित्त अध्ययन विभाग के शोधार्थियों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता उत्कल विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार स्वैन थे. इन्होंने शोधार्थियों से संवाद करते हुए भारत के प्राचीन काल का वर्णन किया और भारत काल के कारीगर, उनके द्वारा बनाई गई आकृति और व्यापार की चर्चा की. उन्होंने कॉटिल्य का अर्थशास्त्र, जूट उद्योग, फैशन उद्योग के बारे में शोधार्थियों को अनुसंधान करने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर वाणिज्य एवं वित्त विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बटेश्वर सिंह ने डॉ अनिल कुमार स्वैन का स्वागत किया. प्राध्यापक डॉ के बी सिंह, डॉ अजय एवं डॉ प्रणय उपस्थित थे. कार्यक्रम में छात्र और शोधार्थियों में लीज़ा, देवव्रत, मेघा, क्षितिज, कुन्तल आदि थे.

रांची के डोरंडा में फूड वैन संचालक पर 10,000 रुपये का फाइन, नगर निगम की टीम ने 2 का सामान किया जब्त

रांची: अपर प्रशासक के निर्देशानुसार आज सोमवार को रिलायंस मार्ट, डोरंडा के समीप 1 फूड वैन संचालक पर 10,000 रुपये का फाइन किया गया. 2 फूड वैन द्वारा जुर्माना नहीं देने पर सामान जब्त किया गया. आपको बता दें कि पूर्व में भी बिरसा चौक से हवाई नगर में 2 फूड वैन पर बिना अनुज्ञप्ति फूड वैन संचालित किये जाने पर 10-10 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला गया था. सभी फूड वैन संचालकों को 15 अप्रैल 2023 तक रांची नगर निगम से अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए आम सूचना जारी की गई थी, लेकिन अब तक केवल 9 फूड वैन संचालकों के द्वारा ही आवेदन दिया गया है.

बिहार के मंत्री व झारखंड जदयू प्र‍भारी अशोक चौधरी से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल जेडीयू के झारखंड प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी व जदयू के विधायक और सह प्रभारी माननीय मनोज यादव से मिला और महागठबंधन की एकजुटता पर बात हुई. मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा को परास्त करने के लिए हमसभी को एकजुटता के साथ उसे सत्ता से बाहर करने के लिए अभी से ही मेहनत करने की आवश्यकता है. मुलाकात करने में युवा राजद के अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव मनोज कुमार पांडेय, युवा राजद के अरशद अंसारी, क्षितिज मिश्रा, अजय यादव सहित अन्य शामिल थे.

पलामू के मेदिनीनगर मंडल कारा में छापेमारी से हड़कंप

पलामू के मेदिनीनगर स्थित मंडल कारा में छापेमारी से हड़कंप मच गया. सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह और एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में मेदिनीनगर मंडल कारा में यह छापेमारी की गयी. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह रूटीन जांच थी. छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

रामगढ़ के कोहिनूर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े भीषण डकैती

रामगढ़ थाना चौक स्थित कोहिनूर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े भीषण डकैती की घटना घटी. अपराधियों का मनोबल इतना बढा हुआ है कि उन्होंने दोपहर करीब 2:00 बजे बेधड़क घटना को अंजाम दिया. रामगढ़ के व्यस्ततम क्षेत्र दामोदर पुल के निकट स्थित कोहिनूर ज्वेलर्स में करीब दो बजे चार नकाबपोश डकैत मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और अचानक दुकान में घुस गए. फिर दिनदहाड़े लूटपाट कर डकैत मोटरसाइकिल पर सवार हो कर गांधी चौक की ओर भाग निकले. कितने की लूट हुई है यह अभी पता नहीं चल पाया है.

पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली बेल, अभी जेल में गुजरेंगे दिन-रात

मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी, निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बेल नहीं मिली. पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई अब 25 सितंबर को होगी.

लातेहार में भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर, इनामी काजेश गंझू गिरफ्तार

लातेहार में भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर, दो लाख का इनामी काजेश गंझू गिरफ्तार कर लिया गया है. नक्सली काजेश गंझू पर जिले के विभिन्न थानों में 24 मामले दर्ज हैं.

ईडी की पूछताछ के दौरान कारोबारी विष्णु अग्रवाल की बिगड़ी तबीयत

ईडी की पूछताछ के दौरान कारोबारी विष्णु अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें स्लाइन चढ़ाने के लिए ईडी ऑफिस बाहर ले जाया गया है. कारोबारी विष्णु अग्रवाल के साथ आए दो लोग उन्हें लेकर गए हैं.

मेगा ट्रेड फेयर का समापन आज, बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आज समापन है. समारोह में कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैं. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सिटी डीएसपी एवं अन्य भी समारोह स्थल पर पहुंचे हैं.

पांच कुख्यात नक्सलियों ने किया सरेंडर, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर भी शामिल

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर झारखंड-बिहार के शीर्ष नक्सल10 लाख के इनामी, जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू, 05 लाख के इनामी , सब - जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब-जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीमजनरल कमांडर सहदेव भाकपा मओवादी, सब जोनल कमांडर संतोष भुंइया, दस्ता सदस्य अशोक परहिया ने आत्मसमर्पण किया.

दो लोगों के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे विष्णु अग्रवाल, चलने में दिखे असमर्थ

फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में समन के बाद कारोबारी विष्णु अग्रवाल ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. इस दौरान विष्णु अग्रवाल चलने में असमर्थ दिखे, वे दो लोगों के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे. एक ने विष्णु अग्रवाल को पकड़ रखा था तो दूसरे ने एक थैला ले रखा था.

10 लाख और 5 लाख के इनामी सहित भाकपा के 5 माओवादी करेंगे सरेंडर

सोमवार 8 मई को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी संगठन के पांच नक्सली सरेंडर करेंगे. इसमें 10 लाख के ईनामी, जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंगू, 05 लाख के ईनामी , सब - जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब-जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब - जोनल कमांडर संतोष भुईया उर्फ सुकन और दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल है. ये सभी झारखंड पुलिस एवं CRPF के पदाधिकारियों के सामने प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय में आत्मसमर्पण करेंगे.

Jharkhand Naxal News: 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर समेत 5 नक्सली आज करेंगे सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित

कल से हड़ताल पर जायेंगे जनसेवक

रांची. जनसेवक संघ के सदस्य नौ मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. सोमवार को सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. संघ के महामंत्री लोकेश कुमार ने बताया कि वेतन कम किये जाने के विरोध में राज्य के करीब 1400 जनसेवक आंदोलनरत हैं. जनसेवकों की 2400 रुपये के ग्रेड पे से बहाली हुई थी, लेकिन 10 साल बाद इनका वेतनमान 2000 रुपये कर दिया गया है. इसका जनसेवक संघ विरोध कर रहा है.

मेगा ट्रेड फेयर का समापन आज, सीएम होंगे शामिल

रांची. झारखंड चेंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन सोमवार को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे और विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ महुआ माजी होंगी. फेयर के अंतिम दिन अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुबह 11 बजे ही मेला का प्रवेश द्वार खोल दिया जायेगा. सामान्य दिनों में दोपहर एक बजे से फेयर शुरू होता था. रविवार को छुट्टी होने के कारण फेयर में काफी भीड़ उमड़ी.

आज ईडी ऑफिस में हाजिर होंगे विष्णु अग्रवाल

फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने व्यापारी विष्णु अग्रवाल को दूसरी बार समन जारी कर आठ मई को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया. पहली बार समन मिलने के बाद विष्णु अग्रवाल ने ईडी को अपने बीमार होने की सूचना भेजी थी. इसके बाद इडी ने उन्हें आठ मई को हाजिर होने का निर्देश दिया था. दूसरी बार जारी समन के बाद विष्णु अग्रवाल की ओर से रविवार तक ईडी को कोई सूचना नहीं भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version