World Hindi Day 2021: ‘हिन्दी केवल हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है’ इसलिए यह दिन है हमारे लिए बेहद खास

World Hindi Day 2021, World Hindi Day 2021 wishes, Significance and importance of World Hindi Day: हिंदी भाषा का हम भारतीय के जीवन में बहुत महत्व है. हर साल 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है. इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाना है और जागरूकता फैलाना है. 10 जनवरी 2006 को भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने हर साल विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिन्दी दिवस मनाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 7:56 AM

हिंदी भाषा का हम भारतीय के जीवन में बहुत महत्व है. हर साल 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है. इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाना है और जागरूकता फैलाना है. 10 जनवरी 2006 को भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने हर साल विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिन्दी दिवस मनाया था.

World hindi day 2021: 'हिन्दी केवल हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है' इसलिए यह दिन है हमारे लिए बेहद खास 6

हिंदी है दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोले जानी वाली भाषा

यह भारत की दो आधिकारिक भाषाओं में से एक है और मंदारिन, स्पेनिश और अंग्रेजी के बाद दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली पहली भाषा है. हर साल 10 जनवरी को दिन मनाया जाता है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक, साक्षर से निरक्षर तक प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति हिन्दी भाषा को आसानी से बोल-समझ लेता है. यही इस भाषा की पहचान भी है कि इसे बोलने और समझने में किसी को कोई परेशानी नहीं होती.

World hindi day 2021: 'हिन्दी केवल हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है' इसलिए यह दिन है हमारे लिए बेहद खास 7

इसलिए मनाया जाता है हिंदी दिवस

विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था. भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी. उसके बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेश में 10 जनवरी 2006 को पहली बार विश्व हिन्दी दिवस मनाया था.

World hindi day 2021: 'हिन्दी केवल हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है' इसलिए यह दिन है हमारे लिए बेहद खास 8

इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी

भारत के अलावा, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स, मॉरीशस, त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे देशों ने विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी की है. इसके अलावा, भारतीय मूल के लोग और कई देशों में गैर-आवासीय भारतीय भाषा की महानता को फैलाने के लिए दिन मनाने की घटनाओं का आयोजन करते हैं.

World hindi day 2021: 'हिन्दी केवल हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है' इसलिए यह दिन है हमारे लिए बेहद खास 9

वैसे तो कोरोना काल होने के कारण इस साल वर्चुअल रुप से हिंदी दिवस मनाया जाएगा. इस दिन आप सोशल मीडिया के जरिए अपने नाते रिश्तेदारों को बधाई संदश भेज सकते हैं.

World hindi day 2021: 'हिन्दी केवल हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है' इसलिए यह दिन है हमारे लिए बेहद खास 10

विश्व हिन्दी दिवस शुभकामना संदेश: विविधताओं से भरे . . .

विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है

हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं

विश्व हिन्दी दिवस शुभकामना संदेश: हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा

हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा …

हिन्दी है हमें बड़ी प्यारी…

हिन्दी की सुरीली वाणी…

हमें लगे हर पल प्यारी…

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

विश्व हिन्दी दिवस शुभकामना संदेश: हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं

हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है

तो आइए हिन्दी बोलें, हिन्दी सीखें और हिन्दी सिखाएं

हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

विश्व हिन्दी दिवस शुभकामना संदेश: भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,

मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

विश्व हिन्दी दिवस शुभकामना संदेश: हिंदी हमारी मातृभाषा है

हिंदी हमारी मातृभाषा है…

इसे हर दिन बोलें…

और हिंदी दिवस के इस दिन पर…

सबको इसे बोलने के लिए उत्साहित करें

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

विश्व हिन्दी दिवस शुभकामना संदेश: हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version