Winter Special Puffer Jackets For Women: सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश, इन ट्रेंडी पफर जैकेट्स के साथ पाएं फैशनेबल लुक

Winter Special Puffer Jackets For Women: ठंड के मौसम में भी अगर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पानी चाहती हैं तो यह विंटर स्पेशल पफर जैकेट को ट्राई कर सकती हैं. यह देखने में जितना खूबसूरत होता है पहनने में उतना ही आरामदायक भी है. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं लेटेस्ट पफर जैकेट डिजाइन आइडियाज के बारे में.

Winter Special Puffer Jackets For Women: सर्दियों का मौसम आते ही हमारी पूरी स्टाइल बदल जाती है. अक्सर लोग सोचते हैं की ठंड के मौसम में फैशनेबल दिखना मुश्किल होता है जबकि विंटर वियर में हमारे पास कई सारे कलेक्शन होते हैं. इस बार महिलाओं के लिए पफर जैकेट्स खूब ट्रेंड में है. इसकी खासियत है की आप इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. चाहे ऑफिस के लिए कुछ स्टाइलिश चाहिए या फिर विंटर ट्रिप के लिए शरीर को गर्म रखने के लिए कोइ स्पेशल जैकेट की तलाश में है तो आप यहां दिए गए पफर जैकेट्स डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं इस बार के ट्रेंडी और ब्यूटीफुल जैकेट डिजाइन के बारे में. 

क्रॉप पफर जैकेट (Crop Puffer Jacket) 

Winter special crop puffer jacket, (ai image)

क्रॉप पफर जैकेट को आप किसी भी एथनिक या फिर जीन्स के साथ स्टाइल कर सकते हैं. इसे हाई वेस्ट और पेंसिल जीन्स के साथ पहनने पर बहुत ही स्टाइलिश लुक आता है. साथ ही इसे आप स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं.

लॉन्ग पफर जैकेट (Long Puffer Jacket)

Winter special long puffer jacket, (ai image)

लॉन्ग पफर जैकेट की लंबाई घुटनों तक की होती है. अगर आप ज्यादा ठंड वाले इलाके में जा रहे हैं तो इसे ट्राई कर सकते हैं. यह आपको ज्यादा गरमाहट भी देगा और पहनने में भी आरामदायक है. प्लेन वाइट या ब्लेक हाई नेक के साथ आप इसे ओवरकोट की तरह पहन सकती हैं और इसके साथ कशमिरी शॉल को पेयर करने पर आप बेहतरीन लुक पा सकती हैं.

हूडेड पफर जैकेट (Hooded Puffer Jacket)

Winter special hooded puffer jacket, (ai image)

हूडेड पफर जैकेट में हूड लगा होता है जिससे आपके कान और गर्दन दोनों ही ढक जाते हैं और आप ठंड से बचे रहते हैं. ट्रैवल और कैजुअल स्टाइलिंग के लिए यह जैकेट को आप ट्राई कर सकती हैं. इसे आप पेंसिल जीन्स और हाई नेक के साथ पहन कर डेली वियर के लिए स्टाइल किया जा सकता है.

लाइटवेट पफर जैकेट (Lightweight Puffer Jacket)

Winter special light weight puffer jacket, (ai image)

लाइटवेट पफर जैकेट को कैरी करना बहुत ही आसान है. यह पहनने में बहुत आरामदायक भी होता है. इसे पहनकर दिनभर काम करना काफी आसान होता है. ऐसे में इस जैकेट डिजाइन को आप ऑफिस के लिए फॉर्मल वियर के साथ पहन सकती हैं.

स्लीवलेस पफर जैकेट (Sleeveless Puffer Jacket)

Winter special sleeve less puffer jacket, (ai image)

अगर आप कम ठंड में कुछ स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं तो यह स्लीवलेस स्टाइल पफर जैकेट पहन सकती है. इसे किसी भी पतले वूलन स्वेटशर्ट या फिर वूलन टी शर्ट के साथ लेयर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Winter Sweater Design For Women: स्टाइल के साथ रखेगा शरीर को भी गर्म, देखें महिलाओं के लिए सबसे यूनिक स्वेटर डिजाइन 

यह भी पढ़ें: Winter Outfit Ideas: सर्दियों में अपनाएं ये स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज, लुक को बनाएं फैशनेबल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >