Winter Special Millet Dishes: सर्दियों में जरूर बनाएं बाजरे की ये 5 स्वादिष्ट डिशेज, चखते ही होगी तारीफों की बौछार 

Winter Special Millet Dishes: बाजरा न केवल सर्दियों में शरीर को गर्म रखने वाला अनाज है, बल्कि इसके स्वाद और फायदों से भरपूर कई मजेदार रेसिपियां भी आसानी से तैयार की जा सकती हैं. अगर आप बाजरे को सिर्फ रोटियों तक सीमित समझ रही हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं है आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे आप बाजरे से 5 स्वादिष्ट चीजें बना सकती हैं.

By Prerna | December 1, 2025 10:34 AM

Winter Special Millet Dishes: बाजरा न केवल सर्दियों में शरीर को गर्म रखने वाला अनाज है, बल्कि इसके स्वाद और फायदों से भरपूर कई मजेदार रेसिपियां भी आसानी से तैयार की जा सकती हैं. यह फाइबर, आयरन और मिनरल्स से भरपूर होने के कारण डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप बाजरे को सिर्फ रोटी तक सीमित समझते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि इससे कितने स्वादिष्ट और अनोखे व्यंजन बनाए जा सकते हैं.

बाजरे की रोटी

सरसों का साग, गुड़ या घी के साथ खाई जाने वाली बाजरे की रोटी सर्दियों की सबसे लोकप्रिय और हेल्दी डिश है. पेट भरने के साथ यह शरीर को गर्मी देती है.

Bajre ki roti

बाजरे का खिचड़ा

दाल और सब्जियों के साथ बाजरे को पकाकर बनने वाला खिचड़ा बेहद पौष्टिक होता है. यह हल्का, स्वादिष्ट और सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट कम्फर्ट फूड है.

Bajre ka khichda

बाजरे का उपमा

अगर आप नाश्ते में कुछ अलग और हेल्दी चाहते हैं, तो बाजरे का उपमा बढ़िया विकल्प है. इसमें सब्जियां डालने से यह और भी पौष्टिक बन जाता है.

Bajre ka upma

बाजरे का चीला

बाजरे का बैटर तैयार कर मसालों और हरी सब्ज़ियों के साथ बनाया गया चीला स्वाद में अनोखा होता है और जल्दी बन जाता है. यह हाई-फाइबर और ग्लूटेन-फ्री स्नैक है.

Bajre ka chilla

बाजरे की खीर

दूध, गुड़ या शक्कर और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाई गई बाजरे की खीर सर्दियों का मजेदार मीठा विकल्प है. यह गाढ़ी, स्वादिष्ट और खास मौके पर भी बनाई जा सकती है.

Bajre ki kheer

यह भी पढ़ें: Winter Special Lotus Stem Soup Recipe: सर्दियों में सेहत का खजाना, घर पर बनाएं पौष्टिक कमल ककड़ी सूप

यह भी पढ़ें: Winter Special Fish Curry Recipe: सर्दियों में पाइए गरमागरम स्वाद, घर पर बनाएं आसान और देसी स्टाइल फिश करी