Hara Lahsun Paratha: सर्दियों के मौसम में नाश्ते में गरमा-गरम पराठे मिल जाए तो दिन की शुरुआत खास हो जाती है. ठंड के मौसम में कई तरह के पराठे घरों में अक्सर बनाए जाते हैं जैसे आलू के पराठे, मटर के पराठे, गोभी के पराठे या गाजर के पराठे. लेकिन क्या आपने कभी हरे लहसुन के पराठे को बनाया है? अगर नहीं, तो इस आर्टिकल में आप हरे लहसुन का पराठा बनाने की रेसिपी के बारे में जान सकते हैं.
हरे लहसुन का पराठा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- आटा- 2 कप
- हरा लहसुन- 1 कप (बारीक कटा हुआ)
- हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
- नमक- स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- अमचूर पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- धनिया पत्ती- 3 बड़े चम्मच (बारीक कटी हुई)
- तेल या घी- जरूरत के अनुसार
- पानी- जरूरत के अनुसार
हरे लहसुन का पराठा को कैसे तैयार करें?
- हरे लहसुन का पराठा बनाने के लिए एक बर्तन में आटा लें. इसमें आप आधा छोटा चम्मच नमक और 2 चम्मच तेल डाल दें. अब आप इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें. इसे आप 15 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- अब आप एक अलग बर्तन में बारीक कटा हुआ हरा लहसुन, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और धनिया पत्ती को डाल दें. नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर को डाल दें. इसके बाद आप अमचूर पाउडर को डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
- आटे से लोई बना लें. एक लोई लेकर हल्का सा सूखा आटा लगाएं और गोल बेल लें. इसके बीच में आप एक चम्मच लहसुन की स्टफिंग को रखें. किनारों को बंद करके हल्के हाथों से गोल पराठा बेल लें.
- अब तवा गर्म करें. पराठा तवे पर डालें. एक तरफ से पक जाने के बाद पलट दें. दूसरे तरफ से भी इसे पका लें. दोनों तरफ तेल या घी लगाकर सेंक लें.
- गरमा-गरम पराठा को आप दही या अचार के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Dahi Baingan Ki Recipe: घर पर बनाएं दही बैंगन की आसान रेसिपी, खाने वाले भी बोलेंगे कमाल का है स्वाद
यह भी पढ़ें: Sem Ki Sabji Recipe: सर्दियों की थाली को बनाएं खास, ट्राई करें देसी स्टाइल सेम की सब्जी
