Winter Skin Care Tips: सर्दियों में भी त्वचा बनेगी मखमली और मुलायम, रोजाना करें बस इस एक चीज का इस्तेमाल

Winter Skin Care Tips: सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है. इस मौसम में न सिर्फ आपकी त्वचा रूखी होती है बल्कि अंदर से बेजान होने लग जाती है. ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.

By Sakshi Badal | November 17, 2025 5:45 PM

Winter Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं के चलते त्वचा में रूखापन और ड्राईनेस होना आम बात है. दरअसल सर्द हवाएं त्वचा की नमी को कम कर देती है जिससे स्किन ड्राई हो जाती है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के मॉइस्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इन सबसे चेहरे पर पिंपल्स और दाग धब्बे जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आप चेहरे पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं जो त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकता है. त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ही यह स्किन टोनिंग यानी की त्वचा पर निखार लाने में भी मदद करता है. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं सर्दियों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने का सही तरीका. 

ग्लिसरीन कब लगाना चाहिए?

  • रात के समय में मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा पर सबसे ज्यादा असर होता है. ऐसे में आप हर रोज रात को सोने से पहले साफ चेहरे पर ग्लिसरीन लगा सकती हैं.
  • नहाने के बाद साबुन या बॉडी वॉश से त्वचा और भी रूखी हो जाती है. इसलिए हर बार नहाने के बाद इसका इस्तेमाल करना जरूरी है. 
  • जब त्वचा में हल्की खिंचाव या रूखापन महसूस हो तब भी आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
Winter skin care tips: how to use glycerin , (ai image)

यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक 

ग्लिसरीन को चेहरे पर कैसे लगाएं?

  • ग्लिसरीन को कभी भी सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही चिपचिपा और गाढ़ा होता है जिसे लगाने पर यह त्वचा की नमी कम हो सकती है.
  • ऐसे में आप ग्लिसरीन को हर बार ग्लिसरीन को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
  • इसके लिए एक चम्मच ग्लिसरीन में तीन से चार बूंद गुलाब जल डालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं.
  • आप एलोवेरा जेल के साथ भी मिलाकर ग्लिसरीन को चेहरे पर लगा सकते हैं. 
  •  साथ ही मेकअप से पहले भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे आपका मेकअप चेहरे पर आसानी से सेट हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Masoor Dal Face Pack: चेहरे की डलनेस को कहें गुडबाय, निखरी त्वचा के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक 

ग्लिसरीन को कब नहीं लगाना चाहिए?

  • ऑयली स्किन वाले लोगों को ग्लिसरीन लगाने से बचना चाहिए.
  • कई लोग इवन स्किन टोन के लिए ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगाते हैं. ऐसे में इसे लगाकर तेज धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए.
  • किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए. कई प्रोडक्टस ऐसे होते हैं जो हर स्किन टाइप पर आसानी से सूट नहीं करते.
  • ऐसे में स्किन एलर्जी और इन्फेक्शन वाले लोगों को भी ग्लिसरीन इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Coconut Oil Hacks: सर्दियों में ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर के लिए अपनाएं ये 5 कमाल के हैक्स 

ग्लिसरीन को और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • आप इसमें शहद मिलाकर लिप केयर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • साथ ही पानी से साथ मिलाकर एक स्प्रे बना लिया जाए तो इसे आप हेयर सीरम की तरह हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं. 
  • बॉडी मॉइस्चराइजर ही तरह आप बाकी शरीर पर भी इसे लगा सकते हैं. इसके लिए नारियल तेल में दो से तीन चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर पैर हाथ और बाकी शरीर पर लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Homemade De-Tan Face Pack: धूप से हो रही टैनिंग से हैं परेशान? तो आज ही ट्राई करें ये होममेड डी-टैन फेस पैक

यह भी पढ़ें: Homemade Toner For Glowing Skin: बाजार के महंगे प्रोडक्टस को कहें गुडबाय, ग्लोइंग और ब्राइट स्किन के लिए घर पर ही तैयार करें नेचुरल टोनर

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें