Winter Lipstick Shades 2026: डीप वॉर्म और ट्रेंडिंग शेड्स जो आपकी स्किन टोन पर देंगे रॉयल लुक
Winter Lipstick Shades 2026 : अपने मेकअप को अपडेट करें और इस सर्दी में ट्रेंडिंग डीप और वॉर्म लिपस्टिक शेड्स को चुनें. जो हर स्किन टोन काे देंगी परफेक्ट और रॉयल लुक.
Winter Lipstick Shades 2026: सर्दियों का मौसम सिर्फ गर्म कपड़े पहनने और लाजवाब खानों के लिये खास नहीं होता है.ब्लकि इस दौरान मेकअप को और भी खास बनाने का टाईम होता है.जैसे ही मौसम बदलता है टाईम होता है कि आप अपने पेस्टल और न्यूड रंगों को अलविदा कहकर रिच वॉर्म और शानदार लिपस्टिक शेड्स को अपनी किट में जगह दें.
लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता कि कौन सा लिपस्टिक शेड्स हमारे लिये परफेक्ट हो सकता है.तो चलिये जानते हैं कौन से लिपस्टिक शेड्स आपको परफेक्ट लुक देगा.
डीप मरून (Deep Maroon) : यह गहरा लाल-भूरा शेड विंटर मेकअप के लिये परफेक्ट होता है.फेयर से डस्की तक यह हर टोन पर एक रॉयल और क्लासिक लुक देता है जिससे यह शादियों और शाम के फंक्शन के लिए परफेक्ट है.
बेरी ब्लास्ट (Berry Blast) : यह डीप पिंक और पर्पल का मिश्रण है जो लाल रंग से अलग होता है.यह मीडियम और वॉर्म टोन वाली स्किन को ग्लोइंग लुक देता है. यह दिन और रात आप इसे कभी भी लगा सकती है.
चॉकलेट ब्राउन (Chocolate Brown) : डीप और डस्की स्किन टोन के लिए यह एक शानदार रिच न्यूड शेड है. यह एक सोफिस्टिकेटेड और पावरफुल लुक देता है.
Also Read : Lipstick Hacks: 5 वायरल और आसान ट्रिक्स जो आपकी लिपस्टिक को देंगी लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश
Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
Also read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट
