Wall Hanging Decor Ideas: टॉप वॉल हैंगिंग डिजाइन्स जो हर घर में दिखा रहे अपना कमाल

अपने लिविंग रूम, बेडरूम और किचन की दीवारों को दें इको-फ्रेंडली लुक. जानिए कैसे मैक्रमे, जूट, वुडन और स्पिरिचुअल वॉल हैंगिंग्स घर की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं.

By Pratishtha Pawar | December 7, 2025 10:45 AM

Wall Hanging Decor Ideas: आजकल होम डेकोर में वॉल हैंगिंग्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लोग प्लास्टिक या भारी शोपीस की जगह अब इको-फ्रेंडली, हल्के और नैचुरल मटेरियल से बने डेकोर आइटम्स पसंद कर रहे हैं. चाहे लिविंग रूम हो, बेडरूम या किचन – हर जगह मैक्रमे, जूट, कॉटन मिक्स और स्पिरिचुअल वॉल हैंगिंग्स का ट्रेंड तेजी से छाया हुआ है. ये न सिर्फ दीवारों को आकर्षक बनाते हैं, बल्कि घर में पॉज़िटिव और वार्म वाइब भी लेकर आते हैं.

Wall Hanging Decor Ideas: घर की दीवारों को दें इको-फ्रेंडली टच – बढ़ रहा है मैक्रमे, जूट और स्पिरिचुअल हैंगिंग्स का ट्रेंड

1. Macrame Wall Hanging – जूट और कॉटन का परफेक्ट मिक्स

Eco-friendly macrame wall hanging design made with jute and cotton for living room decor.

मैक्रमे वॉल हैंगिंग्स आजकल सबसे ज़्यादा ट्रेंड में हैं क्यूंकी ये घर को ऐस्थेटिक लुक देते है. जूट–कॉटन मिक्स मैक्रमे नैचुरल फील देता है. ये लिविंग रूम, बेडरूम और एंट्रेंस वॉल के लिए परफेक्ट हैं. कई लोग Macrame Plant Hanger और Dream Catcher टाइप हैंगिंग भी पसंद कर रहे हैं जिसमें ईवल आई सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.

2. Wooden Wall Hanging – रस्टिक और मॉडर्न टच वाले वॉल हैंगिंग डिजाइन्स

Rustic wooden wall hanging decor made from wooden pallet plates for modern home interiors

वुडन पैलेट या वुडन प्लेट वॉल हैंगिंग्स घर को रस्टिक टच देते हैं. Engraved Wooden Plates, Wooden Quote Frames, Kitchen Wooden Spice Wall Hanger ये किचन, डाइनिंग और गैलरी वॉल के लिए बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे हैं.

3. Spiritual Wall Hangings – पॉज़िटिविटी और शांति का एहसास दिलाते है ये स्पिरिचुअल वॉल हैंगिंग

Spiritual wall hanging with gayatri mantra and god idol design for peaceful home decor.

स्पिरिचुअल वॉल हैंगिंग्स की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. गायत्री मंत्र वॉल हैंगिंग, मंत्र के साथ LED बैकलाइट फ्रेम, भगवान की मूर्ति वाले वुडन कट-वर्क हैंगिंग ये घर में आध्यात्मिक माहौल बनाने के लिए सबसे बेहतरीन माने जा रहे हैं.

इन कारणों से पसंद किए जा रहे हाई Eco-Friendly Wall Decor

  • घर में नैचुरल वाइब देते है.
  • प्लास्टिक-फ्री और टिकाऊ होते है.
  • हल्के, स्टाइलिश और किफायती होते है.

इसी वजह से आज के मॉडर्न होम में वॉल हैंगिंग्स सिर्फ डेकोर नहीं, बल्कि पर्सनल स्टाइल और पॉज़िटिविटी का हिस्सा बन चुके हैं.

Also Read: फूलदान के न्यू डिजाइन से लिविंग रूम को दे नया लुक – देखें ट्रेंडी Long Vase Design for Living Room

Also Read: Money Plant Home Decoration Ideas: घर में इस तरह सजाएं मनी प्लांट, बढ़ेगी सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी