Veg Cheese Sandwich: मिनटों में तैयार करें बच्चों के लिए स्पेशल टिफिन, बनाएं वेज चीज सैंडविच
Veg Cheese Sandwich: बच्चों के लिए आप भी टिफिन में कुछ खास देना चाहते हैं तो आप वेज चीज सैंडविच को बना सकते हैं. आप वेज चीज सैंडविच को झटपट से तैयार कर सकते हैं.
Veg cheese Sandwich: अक्सर बच्चे टिफिन में कोई नई डिश ले जाने की डिमांड करते हैं. ऐसे में पैरेंटस परेशान हो जाते हैं कि ऐसा क्या बनाया जाए जो बच्चों को पसंद आए. अगर आप भी बच्चों को टिफिन में टेस्टी रेसिपी बनाकर देना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम की है. बच्चों को सैंडविच खाना पसंद होता है और आप बच्चों को टिफिन में वेज चीज सैंडविच बनाकर दे सकते हैं. ये बच्चों को बहुत पसंद आएगा. सुबह की जल्दी में आप इस रेसिपी को झटपट बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से वेज चीज सैंडविच बनाने की रेसिपी.
वेज चीज सैंडविच बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- पत्ता गोभी- आधा कप
- शिमला मिर्च- आधा कप
- ब्रेड- 6
- गाजर- आधा कप कद्दूकस किया हुआ
- कॉर्न- आधा कप उबला हुआ
- प्याज- 1 बारीक कटा हुआ
- टमाटर- 1 बारीक कटा हुआ
- खीरा- आधा कप बारीक कटा हुआ
- धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
- चीज- 1 कप कद्दूकस किया हुआ
- लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- पनीर- आधा कप छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
- टोमैटो सॉस- जरूरत के अनुसार
- काली मिर्च का पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- बटर- जरूरत के अनुसार
वेज चीज सैंडविच को कैसे तैयार करें?
- वेज चीज सैंडविच बनाने के लिए पत्ता गोभी को अच्छे से धोकर साफ कर लें और बारीक काटकर एक बर्तन में रख लें. इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, उबले हुए कॉर्न, बारीक कटा हुआ प्याज, कटा हुआ टमाटर, बारीक कटा खीरा, पनीर और कद्दूकस किया हुआ गाजर को भी डाल दें.
- इसमें आप बारीक कटी धनिया पत्ती, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च का पाउडर और नमक को मिला दें. अब आप इसमें कद्दूकस किया हुआ चीज भी मिला दें.
- दो ब्रेड स्लाइस को लें और इस पर बटर लगा लें. एक ब्रेड पर आप टोमैटो सॉस को लगा लें. इसके ऊपर आप सब्जियों के मिश्रण को डाल दें. अब दूसरे ब्रेड से ढक दें. तवा को गर्म करें और एक चम्मच बटर डाल दें और सैंडविच को सेंक लें. आप वेज चीज सैंडविच को टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Gud Makhana Recipe: घर आए दोस्तों के लिए बनाएं कुछ मीठा, झटपट तैयार करें गुड़ मखाना
यह भी पढ़ें- Makhana Matar Curry: शाही स्वाद पाएं अब घर पर, रोटी-नान के साथ बनाएं मटर मखाना करी
