Vastu Tips: बाल धोने के बाद तुरंत महिलाओं को इस वजह से नहीं भरनी चाहिए मांग में सिंदूर, जानें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में जीवन को बेहतर बनाने और नकारात्मकता को दूर रखने के कई तरीके बताए गए हैं. इसमें घर की दिशाओं और वस्तुओं को रखने के तरीके को शुभ और अशुभ घटनाओं से जोड़ा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 9:38 AM

Vastu Tips: घर में सारे काम यदि वास्तु के अनुसार किए जाएं तो इंसान के मदम खुद-ब-खुद तरक्की की सीढ़ियां चढ़ने लगते हैं. लेकिन ठीक इसके उलट यदि वास्तु से जुड़ी गहती इंसान को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. कई बार ये गलतियां जाने-अनजाने या जानकारी के अभाव में लोगों से हो जाती हैं. जानें ऐसी कुछ कॉमन गलतियों के बारे में जिन्हें वास्तु के अनुसार अच्छा नहीं माना गया है.

बाल धोने के तुरंत बाद नहीं लगानी चाहिए सिंदूर

सुहागिन महिलाओं को नहाने या बाल धोने के तुरंत बाद मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार, ऐसा करने वाली महिलाओं पर इसका बहुत बुरा असर हो सकता है. उनके मन में बुरे विचार जगह बना सकते हैं. घर की सुख-शांति भंग हो सकती है. पारिवारिक क्लेश बढ़ सकते हैं.

नहाने के बाद तुरंत इस्तेमाल न करें तेज धार वाली चीजें

यदि आप नहाने तुरंत बाद तेज धार वाले किसी उपकरण का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. वास्तु के अनुसार, नहाने के बाद कभी नेल कटर, ब्लेड या रेजर जैसे धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है.

बाथरूम के फर्श को रखें ड्राई

नहाने के बाद बाथरूम के फर्श को हमेशा वाइपर से अच्छी तरह साफ करें. बाथरूम का सरफेस यदि हमेशा गीला रहता है तो घर में आर्थिक तंगी रहती है. साथ ही बाथरूम को गंदा ना रखें और चीजों सही स्थान पर ही रखें.

कपड़े धोने के बाद बाल्टी में न छोड़ें गंदा पानी

बाथरूम में कपड़े धोने के बाद अक्सर लोग बाल्टी में बचा पानी यूं ही छोड़ देते हैं. जबकि वास्तु के अनुसार, ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है. बाल्टी में गंदा पानी भरकर रखने से हमारे जीवन पर उकसा नकारात्मक असर पड़ता है. घर में निगेटिन एनर्जी का प्रवेश हो सकता है. जिससे घर की सुख-शांति भंग हो सकती है.

Also Read: Vastu Tips: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनाएं ये आसान बेडरूम वास्तु टिप्स
बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी

घर के बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार, बाथरूम में रखी बाल्टी या टब को हमेशा पानी से भरकर रखें. यदि आप इन्हें पानी से भरकर नहीं रख सकते तो इन्हें उल्टा करके भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आप बड़े आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version