Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Vastu Tips: आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गलती से भी अपने घर पर नहीं रखना चाहिए. घर पर रखी ये चीजें मां लक्ष्मी को नाराज करती हैं और उन्हें दरवाजे से ही वापस लौटने को भी मजबूर कर देती हैं.
Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. वास्तु के जानकारों की अगर मानें तो किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए इसके परिणाम काफी ज्यादा शुभ होते हैं वहीं, जब आप इन नियमों को अनदेखा करते हैं तो आपको कई तरह की मुसीबतों से जूझना भी पड़ता है. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र भी मिलता है जिन्हें हमें गलती से भी अपने घरों में नहीं रखना चाहिए. मान्यताएं हैं कि जब घर पर रखी ये चीजें मां लक्ष्मी को नाराज करने का काम करती हैं जिस वजह से वह कभी आपके घर पर आगमन नहीं करती और दरवाजे से ही वापस चली जाती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
घर पर न रखें जंग लगा हुआ लोहा
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर पर कभी भी जंग लगी हुई लोहे की चीजों को नहीं रखना चाहिए. इन चीजों के घर पर होने से आपके जीवन में शनि और राहु का प्रकोप बढ़ जाता है. इसके अलावा ये चीजें निगेटिव एनर्जी और पैसों से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बनते हैं. अगर आपके घर पर ऐसे चीजें हैं तो मां लक्ष्मी कभी भी आपके घर पर आकर ठहरेगी नहीं. अगर आपके घर पर लोहे से बनी चीजें हैं तो आपको इन्हें दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
Vastu Tips: क्यों आपको हर दिन जलाना चाहिए तुलसी के नीचे घी का दीया? जान लें 5 चमत्कारी फायदे
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: कहीं आप भी तो रात के समय इन 5 चीजों को नहीं रखते खुला? घर में आ सकती है दरिद्रता!
छत पर न रखें कूड़-कचरा
कई लोगों की यह आदत होती हैं कि वे कूड़े-कबाड़ या फिर पुराने कचरे को ले जाकर छत पर रख देते हैं. वास्तु शास्त्र में आपकी इस आदत को गलत बताया गया है. वास्तु शास्त्र की मानें तो आपकी इस आदत की वजह से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर नहीं बरसती. अगर आपके घर पर कोई ऐसी चीज है जो कि इस्तेमाल की नहीं रह गयी है तो आपको उसका दान कर देना चाहिए. वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको घर की छत पर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.
मृत रिश्तेदारों के कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर पर कभी भी अपने मृत रिश्तेदारों के कपड़े नहीं रखने चाहिए. इन्हें घर पर रखने से निगेटिव एनर्जी का खतरा बढ़ जाता है और साथ ही वास्तु दोष भी लगता है. अगर आप इस तरह के कपड़े घर पर रखते हैं तो मां लक्ष्मी कभी आपके घर पार आगमन नहीं करेंगी. वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आपके घर पर ऐसे कपड़े हैं तो आपको उनके दान कर देना चाहिए या फिर पानी में इन्हें बहा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
