Vastu Tips: करवा चौथ पर चांद देखने से पहले जरूर कर लें ये 5 काम, घर में बढ़ेगी सुख-शांति और उपवास का भी मिलेगा फल

Vastu Tips: आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे है जिनका पालन आपको करवा चौथ के दिन चांद के दर्शन करने से पहले जरूर रखना चाहिए. जब आप इन नियमों का सही से पालन करती हैं तो आपको पूजा का फल जरूर मिलता है.

By Saurabh Poddar | October 5, 2025 5:10 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने के दौरान या फिर करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन सही से किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और सकरात्मक होते हैं. वहीं, जब इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो परिणाम भी विपरीत ही दिखाई देते हैं. कुछ ही दिनों में करवा चौथ का पवित्र पर्व आने वाला है और हमरे इसी वास्तु शाश्त्र में इससे जुड़े भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की मनोकामने करते हुए उपवास रखती हैं. बता दें इस खास दिन पर सिर्फ उपवास रखकर पूजा करना ही सबकुछ नहीं है इस दिन वास्तु शाश्त्र में बताये गए नियमों का सही से पालन करना भी उतना ही जरूरी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ख्याल आपको रखना चाहिए चांद के दर्शन करने से पहले. चलिए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुख्य द्वार को रखें साफ और सुंदर

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के मुख्य द्वार को हर समय साफ-सुथरा और अट्रैक्टिव बनाये रखना चाहिए. करवा चौथ के दिन आपको अपने घर के मुख्य द्वार को खासतौर पर सजाना चाहिए. कोशिश करें कि मुख्य द्वार के पास खूबसूरत और खुशबूदार फूलों को रखें और साथ ही यहां पर रोशनी भी हो. मुख्य द्वार को खूबसूरत बनाने के लिए आप रंगोली भी बना सकती हैं. जब आप इन नियमों का पालन करती हैं तो मुख्य द्वार से आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होता है और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Diwali: दिवाली से पहले इन चीजों को घर से बाहर न निकालना हो सकता है आपके लिए हानिकारक, समय रहते जान लेने में भलाई

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्यों आपको हर दिन जलाना चाहिए तुलसी के नीचे घी का दीया? जान लें 5 चमत्कारी फायदे

पूजा स्थल को सही दिशा में रखें

वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार आपको घर पर मौजूद पूजा स्थल को या फिर मंदिर को हमेशा ही पूर्व या उत्तर दिशा में बनवाना चाहिए चाहिए. करवा चौथ के इस खास दिन पर घर के पूजा स्थल या फिर मंदिर को अच्छे से साफ कर लें और इस जगह को दीपक और कलश से सजाएं. जब आप ऐसा करती हैं तो पूरे घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और साथ ही उपवास का फल भी अच्छा मिलता है.

चांद देखने के लिए सही जगह का चुनाव

वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार करवा चौथ के दिन चांद के दर्शन करने के लिए आपको सबसे साफ और शुभ जगह का चुनाव करना चाहिए. इस बात का भी ख्याल रखें कि यह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में बैठकर पूजा करने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं और घर में खुशहाली बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: कहीं आप भी तो रात के समय इन 5 चीजों को नहीं रखते खुला? घर में आ सकती है दरिद्रता!

घर के कोनों को साफ रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको करवा चौथ के दिन घर के सभी कोनों की सफाई अच्छे से करनी चाहिए. घर के कोनों में ही निगेटिव एनर्जी का वास होता है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको घर के कोनों की सफाई सही तरीके से करनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में साफ-सफाई होता है उसी घर में पैसों की वृद्धि होने के साथ ही सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है. आप अगर चाहें तो कोनों में दीपक या कपूर जलाकर इसे और भी शुभ बना सकते हैं.

पानी और दूध का खास महत्व

वास्तु शास्त्र की मानें तो करवा चौथ के दिन पानी और दूध का भी खास महत्व है. यह एक मुख्य कारण है कि व्रत या उपवास के समय पूजा स्थल में साफ पानी और दूध रखने को कहा जाता है. वास्तु के जानकारों के अनुसार, पानी घर में जीवन और पॉजिटिव एनर्जी लाता है, जबकि दूध को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.