Vastu Tips: फैन और लाइट से जुड़ी गलती भी छिन सकती है घर की खुशहाली, करें ये छोटा बदलाव मिलेगा जबरदस्त फायदा

Vastu Tips: जानिए कैसे घर में फैन और लाइट की छोटी-छोटी गलतियां आपकी खुशहाली और मनोबल को प्रभावित कर सकती हैं. अपनाएं ये आसान वास्तु उपाय और घर में लाएं सकारात्मक ऊर्जा और शांति.

By Sameer Oraon | October 9, 2025 8:59 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र केवल घर की दीवारों और कमरे की दिशा तक सीमित नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार घर में लगी छोटी-छोटी चीजें, जैसे- सिलिंग फैन और लाइट्स भी आपके मानसिक स्वास्थ्य और मनोबल पर असर डाल सकती हैं. कुछ गलत दिशा या असंतुलित ऊर्जा के कारण ये उपकरण आपकी मानसिक स्थिति को घटा सकते हैं. वहीं सही दिशा और स्थान के अनुसार इन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

उत्तर-पश्चिम दिशा में फैन लगाने से बढ़ता है चिड़चिड़ापन

वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि कमरे के बीच में लगे सिलिंग फैन को हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए. उत्तर-पश्चिम दिशा में फैन लगाने से तनाव और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. वहीं, दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में फैन लगाने से मनोबल और ऊर्जा स्तर में सुधार देखा गया है.

Also Read: Vastu Tips: बढ़ते हुए टेंशन की वजह से छिन गयी खुशियां और मुश्किल हो गया जीना? वास्तु शास्त्र के ये उपाय आपको दिलाएंगे समस्या से छुटकारा

लाइट हमेशा कमरे के केंद्र के उत्तर-पूर्व में रहना चाहिए

सिर्फ फैन ही नहीं, कमरे की लाइट भी आपकी मानसिक स्थिति को प्रभावित करती है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि मुख्य लाइट हमेशा कमरे के केंद्र के थोड़ा उत्तर-पूर्व में रखें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक विचारों में कमी आती है.

मनोबल घटाने या बढ़ाने वाले संकेत

  • फैन को एक समान न लगाना नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है
  • कमरे में अत्याधिक या बहुत कम लाइट होने से मनोबल घटा सकता है.
  • सही दिशा में फैन और लाइट लगाने से तनाव कम होता है और घर में शांति का माहौल बनता है.

Also Read: Vastu Tips: हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और खूब मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, दिवाली से पहले बिना भूले कर लें ये काम