Vastu Bath Remedies: नहाने के पानी में मिला लें ये चीजें,बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Vastu Bath Remedies : अगर आप भी चाहते है कि आपके जीवन में खुशियों की बारिश तो आज ही नहाने के इन उपायों का अजमाएं.
Vastu Bath Remedies: नहाना हमारी जिदंगी का सबसे महत्वपूर्ण काम है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्न्नान करने का तरीका आपकी किस्मत का ताला खोल सकता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे आर्थिक भाग्य का सीधा संबंध स्नान के पानी से है. अगर आप अपने नहाने के पानी में रसोई की कुछ खास चीजें मिलाते हैं तो न केवल आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है बल्कि धन की देवी मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
- इलायची : नहाने के पानी में 2 से 3 छोटी इलायची को कूटकर या उसका पानी उबालकर डालें. माना जाता है कि इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ता है और अगर किसी के विवाह में देरी हो रही है तो यह बाधाओं को दूर करने में मदद करता है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
- चुटकी भर हल्दी : हल्दी का उपयोग सबसे पवित्र माना जाता है.यह बृहस्पति ग्रह को मजबूत करती है.यह न केवल त्वचा के इन्फेक्शन को दूर रखती है बल्कि नकारात्मक विचारों को भी खत्म करती है. गुरुवार के दिन इसे करने से कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनते हैं.
- कपूर : कपूर की खुशबू बहुत ही तीखी और शुद्ध होती है जो वातावरण को तुरंत बदल देती है. अगर आपको रात में बुरे सपने आते हैं या मानसिक तनाव रहता है तो कपूर के पानी से स्नान करने पर मन को शांति मिलती है और घर का वास्तु दोष भी कम होता है.
- चंदन का तेल या पाउडर :चंदन अपनी खुशबू और शीतलता के लिए जाना जाता है. नहाने के पानी में एक चम्मच चंदन पाउडर या कुछ बूंदें चंदन का तेल डालें. इससे क्रोध शांत होता है और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. सामाजिक मान-सम्मान पाने के लिए यह बहुत लाभकारी माना जाता है.
Also Read : Vastu Tips For Home: घर में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें,छीन लेती हैं सुख-शांति और पैसा
Also Read : Vastu Shastra Wealth Blessings: क्या आप भी पैसों की तंगी से हैं परेशान,तो अपनायें यह ट्रिक्स
