Valentine Week 2022: शुरु होने वाला है वैलेंटाइन वीक… Rose से लेकर Valentine तक देखें डे लिस्ट

Valentine Week 2022 List: 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है और इसी के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है. जो 14 फरवरी तक मनायी जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 5:37 PM

Valentine Week 2022 List: फरवरी को प्यार का महीना कहना गलत नहीं होगा. इस महीने का इंतजार प्रेमी जोड़ों को पूरे साल रहता है. फरवरी में आने वाला वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास महत्व रखता है. आपको बता दें कि 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है और इसी के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. जो 14 फरवरी तक मनायी जाती है.

अब ऐसे में अपने प्यार को इजहार करने के लिए तैयार हो जाएं. वैलेंटाइन वीक में कब कौन सा दिन है इसे लेकर हमेशा कन्फ्यूजन होती है. ऐसे में कन्फ्यूजन को दूर करने और अपने पार्टनर को खुश करने के लिए जानें किस दिन कौन सा खास दिन है.

वैलेंटाइन वीक 2022 की पूरी लिस्ट (Valentine Week 2022 Full List)

रोज डे (Rose Day), 7 फरवरी

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. जो 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब के गुच्छे या गुलदस्ते भेंट करते हैं. कहा जाता है कि यह इसकी ताजगी और सुगंध प्रेम रिश्तों में और मधुरता लाने का काम करती है.

प्रपोज डे (Propose Day), 8 फरवरी

इस दिन प्रेमी अपने क्रश को विशेष तोहफे के साथ जीवन भर साथ निभाने के लिए प्रपोज करते हैं. अपना पार्टनर बनाने के लिए वे विशेष तोहफों के साथ उनका हामी भरने की इच्छा रखते हैं.

चॉकलेट डे (Chocolate Day), 9 फरवरी

चॉकलेट डे आपके प्यार की गांठ में मिठास भरने का काम करता है. आमतौर इस दिन कपल एक-दूसरे को भेंट के तौर पर चॉकलेट देकर प्यार के बंधन को और मिठा करने की कामना करते हैं.

टेडी डे (Teddy Day), 10 फरवरी

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन को टेडी डे के तौर पर मनाने की परंपरा है. यह दिन खासकर महिला प्रेमियों के लिए होता है. जो उन्हें बचपन के सुनहरे दिनों को याद दिलाता है. इस दिन महिला प्रेमी अपने पार्टनर से उन्हीं यादों को उनसे महसूस करना चाहती हैं.

प्रॉमिस डे (Promise Day), 11 फरवरी

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है. जो इस बात का प्रतिक है कि प्यार के बंधन का साथ हमेशा बना रहे. प्रेमी जोड़े इस दिन एक-दूजे से प्रॅामिस करते हैं कि प्यार में किए वादे वे जींदगी भर निभाएंगे और हमेशा एक-दूजे के ही रहेंगे.

हग डे (Hug Day), 12 फरवरी

छठा दिन के रूप में हग डे मनाने की परंपरा है. यह इजहार-ए मोहब्बत का एक तरीका भी है जो परवान चढ़ती प्यार की गर्मी का अद्भुत एहसास भी करवाता है. कई शोधों में यह भी साबित हो चुका है कि गले लगने से ज्यादातर समस्याएं कुछ ही मिनटों में समाप्त हो जाती है और प्यार करना संघर्ष से कम कहां है.

किस डे (Kiss Day), 13 फरवरी

प्यार को मंजिल तक ले जाने की पहली सीढ़ी किस डे को माना गया है. कहा जाता है कि वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन मनाए जाने वाले किस डे के बाद यह लगभग तय हो जाता है कि प्रेमी जोड़े एक-दूजे के जीवन भर के लिए हो जाएंगे.

वेलेंटाइन डे (Valentine Day), 14 फरवरी

वैलेंटाइन वीक के अंतिम दिन यानी 14 फरवरी को इसे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को क्वालिटी टाइम देते हैं. डेट करते हैं. अपने प्यार और लव कनेक्शन को याद करते और इंजॉय करते हैं.

Next Article

Exit mobile version