क्रिसमस ट्री सजाने का पुराना तरीका भूल जाइए, इन 7 क्रिएटिव डेकोरेशन की हर कोई करेगा तारीफ

Christmas Tree Decoration Ideas: क्रिसमस ट्री को सिर्फ लाइट और स्टार से नहीं, बल्कि यूनिक और क्रिएटिव तरीके से सजाएं. जानिए थीम बेस्ड, फोटो मेमोरी, ईको फ्रेंडली और DIY क्रिसमस ट्री सजावट के बेहतरीन आइडियाज.

By Sameer Oraon | December 19, 2025 6:41 PM

Christmas Tree Decoration Ideas: क्रिसमस का त्योहार नजदीक आ चुका है. इसाई समुदाय के लोग अपने घरों की साफ सफाई और सजावट में लग चुके हैं. इस त्योहार में क्रिसमस ट्री लगाने और उसे सजाने की परंपरा सालों पुरानी है. लेकिन क्रिसमस ट्री को केवल लाइटिंग और स्टार्स के साथ सजाना पुराना हो चुका है. ऐसे में इस क्रिसमस आप कुछ यूनिक और क्रिएटिव तरीके से ट्री को सजाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम ऐसे कुछ आइडिया देंगे जिसे अपनाकर अपनाने पर आपका क्रिसमस ट्री बिल्कुल अलग नजर आएगा. और हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा.

थीम बेस्ड क्रिसमस ट्री की सजावट करें

इस क्रिसमस ट्राई करें कि आपका ट्री थीम बेस्ड हो. इसके लिए आपके पास बेस्ट ऑप्शन है व्हाइट एंड गोल्ड थीम. इसमें सफेद लाइट्स, गोल्ड बॉल्स और स्नोफ्लेक्स लगता है. इसके अलावा रेड-ग्रीन क्लासिक थीम भी अच्छा है. जिसमें पारंपरिक तरीके क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. वुडन और नेचुरल थीम भी बेस्ट ऑप्शन होता है. इसमें लकड़ी के ऑर्नामेंट, पाइन कोन, जूट की रस्सी का इस्तेमाल होता है. यह ट्री को प्रोफेशनल और एलिगेंट लुक देता है.

क्रिसमस ट्री सजाने का पुराना तरीका भूल जाइए, इन 7 क्रिएटिव डेकोरेशन की हर कोई करेगा तारीफ 2

फोटो मेमोरी ट्री बनाएं

इस क्रिसमस ट्री को सिर्फ सजावट नहीं बल्कि यादों का खजाना बनाएं. इसमें आप परिवार की पुरानी तस्वीरें, बच्चों की ड्रॉइंग, खास पलों के छोटे नोट्स आपकी पुरानी सुनहारी यादों को फिर से ताजा कर देगा. ये आइडिया खासतौर पर परिवार के साथ मनाए जाने वाले क्रिसमस को और भावनात्मक बना देता है.

Also Read: Christmas Decoration Ideas: क्रिसमस पर घर को दें जादुई लुक, इन आसान डेकोरेशन आइडियाज से बढ़ाएं फेस्टिव चमक

लाइट्स से करें एक्सपेरिमेंट

हर बार आप एक जैसी फेयरी लाइट्स की लगाते हैं तो उसकी जगह आप वॉर्म येलो लाइट्स, कैंडल शेप LED लाइट्स, ट्विंकल और रनिंग लाइट्स को नीचे से ऊपर स्पाइरल शेप में लगाएं, इससे ट्री ज्यादा आकर्षक दिखता है.

गिफ्ट बॉक्स को बनाएं सजावट का हिस्सा

अक्सर लोगों द्वारा दिये गये गिफ्ट्स को नीचे रख दिए जाते हैं, जिससे ट्री खराब लगने लगता है. बेहतर होगा कि इस बार छोटा गिफ्ट बॉक्स ट्री पर टांगें. इसके लिए आप रंगीन पेपर की रैपिंग और रिबन का इस्तेमाल करें और उस पर नाम लिखे टैग को लगाएं. यह ट्री को पर्सनल टच देता है.

ईको-फ्रेंडली क्रिसमस ट्री सजावट

अगर आप पर्यावरण का ध्यान रखना चाहते हैं, तो पेपर स्टार्स, सूखे पत्ते और फूल, कपड़े या जूट से बने डेकोरेशन आइटम बेहतरीन विकल्प है. यह सजावट आज के समय में ट्रेंडिंग के साथ साथ सेफ भी है.

टॉप स्टार को बनाएं खास

ट्री के ऊपर लगने वाला स्टार सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. लेकिन अगर आप मार्केट में मिलने वाले स्टार के बजाय हाथ से बना स्टार का इस्तेमाल करें. अगर आप मार्केट से ले भी तो लाइट वाला स्टार को प्रीफर करें. इसके अलावा आप बच्चों के साथ मिलकर DIY स्टार भी बना सकते हैं. यह पूरे ट्री का फोकस पॉइंट बन जाता है.

छोटे घरों के लिए मिनी क्रिसमस ट्री आइडिया

अगर आपके घर में जगह कम है तो दीवार पर ट्री शेप लाइट्स, टेबल टॉप मिनी ट्री, बुक्स या लकड़ी से बना DIY ट्री भी बना सकते हैं. इससे आपको कम जगह में भी क्रिसमस का पूरा एहसास मिलेगा.

Also Read: Christmas Decoration Ideas for Kids: घर पर बच्चों के साथ बनाएं ये आसान क्रिसमस डेकोरेशन, त्योहार बनेगा यादगार