Tulsi Vivah Rangoli Designs: घर में आएगा सुख-समृद्धि का सवेरा, तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन
Tulsi Vivah Rangoli Designs: तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर बनाना चाहते हैं घर पर रंगोली, तो इस आर्टिकल में देखिए तुलसी विवाह स्पेशल खूबसूरत रंगोली डिजाइन.
Tulsi Vivah Rangoli Designs: तुलसी विवाह हिन्दू धर्म का एक पवित्र और मंगलमय पर्व है. इस दिन माता तुलसी और भगवान विष्णु का विवाह बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया जाता है. इस अवसर पर बनाई गई रंगोली न केवल घर की शोभा बढ़ाती है बल्कि यह शुभता, समृद्धि और देवी-देवताओं के स्वागत का प्रतीक भी मानी जाती है. रंगोली में स्वस्तिक, दीपक, शंख, ओम और तुलसी के मंडप जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं, जो इस पावन अवसर को और खास बना देती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं.
तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली डिजाइन | Tulsi Vivah Special Rangoli Design
तुलसी विवाह के दिन रंगोली घर के आंगन या तुलसी चौरे के चारों ओर बनाने के लिए सही रहेगा. इसमें फूलों की पंखुड़ियां, दीये और पारंपरिक रंगों का इस्तेमाल होता है.
मोर और कलश रंगोली डिजाइन | Peacock & Kalash Rangoli Design
इस डिजाइन में दो सुंदर मोर और बीच में एक कलश बनाया जाता है. कलश समृद्धि का प्रतीक होता है और मोर सौंदर्य और पवित्रता का. नीला, हरा और पीला रंग इसे आकर्षक बनाते हैं.
शुभ-लाभ रंगोली डिजाइन | Shubh-Labh Rangoli Design
तुलसी चौरा के बीज में “शुभ” और “लाभ” के शब्द की रंगोली डिजाइन बहुत सुदंर लगते हैं. जिनके चारों ओर आप फूलों और दीपक की सजावट कर सकते हैं.
दीपक रंगोली डिजाइन | Diya Rangoli Design
इस डिजाइन में छोटे-छोटे दीयों (दीपकों) को बीज में बनाकर सजाया जाता है. दीयों के चारों ओर आप फूलों की पंखुड़ियां और रंगोली पाउडर से सुंदर पैटर्न बना सकते हैं.
ओम प्रतीक रंगोली डिजाइन | Om Symbol Rangoli Design
तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर आप ओम चिन्ह के रंगोली को अपने तुलसी चौरा के आस-पास बना सकते हैं. ये डिजाइन बनने के बाद बहुत आकर्षक और सुंदर दिखते हैं.
