Instant Tea Premix Powder: घर जैसा स्वाद अब हर जगह, इंस्टेंट टी प्रीमिक्स पाउडर से झटपट तैयार करें गरमा-गरम चाय

Instant Tea Premix Powder: किसी लंबी यात्रा पर घर जैसी स्वादिष्ट चाय की चुस्की लेनी हो या फिर ऑफिस की गंदी मशीन वाली चाय के लिए कुछ बेहतरीन विकल्प की तलाश हो, आप यह इंस्टेंट प्रीमिक्स चाय का पाउडर बनाकर रख सकते हैं.

By Sakshi Badal | November 20, 2025 10:24 PM

Instant Tea Premix Powder: सर्दियों की ठंडी शाम में गरमा-गरम चाय की चुस्की का मजा ही कुछ और होता है. चाय एक इकलौती ऐसी चीज हैं जिसे रोजाना भारत में करोड़ों लोग पीते हैं. दिन की शुरुआत हो या फिर शाम में दोस्तों संग महफिल जमानी हो हर जगह चाय की बहुत अहमियत होती है. बस एक कप गरमा गरम चाय से दिन भर की थकान और टेंशन एकदम से गायब हो जाती है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं इंस्टेंट चाय प्रीमिक्स पाउडर बनाने का तरीका जिसे आप हर जगह अपने साथ लेकर जा सकते हैं. चाहे आपको किसी लंबी यात्रा पर जाना हो या फिर ऑफिस में घर जैसी चाय पीने की तलब हो आप हर बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. मिनटों में तैयार होने वाली यह इंस्टेंट चाय का स्वाद बिल्कुल गरमा गरम ताजा चाय की तरह ही लगता है. तो आइए जानते हैं घर पर इसे बनाने का तरीका. 

टी प्रीमिक्स पाउडर बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए? 

  • चाय पत्ती– आधा कप 
  • मिल्क पाउडर – एक कप 
  • अदरक पाउडर – एक चम्मच 
  • इलायची पाउडर – एक चम्मच 
  • चीनी– स्वादानुसार 
  • दालचीनी – एक इंच टुकड़ा 
  • लौंग – एक से दो 
How to make instant chai without milk, (ai image)

यह भी पढ़ें: Instant Dal Fry Premix Recipe: घर से दूर भी मिलेगा मां के हाथों का स्वाद, दाल प्रीमिक्स से बिना झंझट तैयार करें टेस्टी दाल फ्राई, नोट करें रेसिपी

यह भी पढ़ें: Instant Poha Premix Recipe: घर के बाहर भी पाएं घर जैसा स्वाद, मिनटों में तैयार करें पोहा प्री मिक्स, लंबे सफर के लिए परफेक्ट चॉइस

टी प्रीमिक्स पाउडर बनाने की विधि क्या है? 

  • चाय प्रीमिक्स पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में चाय पत्ती, चीनी , दालचीनी और लौंग डालकर बारीक पीस लें. 
  • अब इसमें मिल्क पाउडर, अदरक का पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और किसी कांच के डिब्बे में भरकर रख दें. 
  • अब आपका चाय प्रीमिक्स पाउडर बिल्कुल तैयार है. इससे चाय बनाने के लिए एक कप गर्म पानी में एक से दो चम्मच तैयार पाउडर डालकर मिलाएं और आपका गरमा-गरम और स्वादिष्ट चाय तैयार बनकर है.

यह भी पढ़ें: Poha Cutlet Recipe: शाम की हल्की भूख मिटानी हो तो ट्राई करें ये टेस्टी पोहा कटलेट, जानें बनाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Low Fat Evening Snack Ideas: शाम को कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन हो, तो ट्राई करें ये लो फैट इवनिंग स्नैक आइडियाज

यह भी पढ़ें: Palak Methi Ki Sabji: दाल-चावल के साथ सर्व करें पालक मेथी की स्वादिष्ट सब्जी, नोट करें बनाने की आसान रेसिपी