Karwa Chauth Dulhan Mehndi Design: करवा चौथ पर हाथों में चढ़ाएं मेहंदी का रंग, ट्राई करें ये दुल्हन मेहंदी डिजाइन

Karwa Chauth Dulhan Mehndi Design: करवा चौथ पर आप भी मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो आप दुल्हन मेहंदी डिजाइन को लगाएं. इस आर्टिकल में आइए देखते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन जिन्हें आप हाथों में रचा सकती हैं.

By Sweta Vaidya | October 7, 2025 2:38 PM

Karwa Chauth Dulhan Mehndi Design: करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं. ये दिन महिलाओं के लिए खास महत्त्व रखता है और सुहागिन महिलाएं इस दिन पर पूरे दिन का व्रत रखती हैं. रात में चांद को देखने के बाद ही खोलती हैं. इस मौके पर हाथों में लगी सुंदर मेहंदी हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. इस बार करवा चौथ के मौके पर आप दुल्हन मेहंदी डिजाइन लगाएं. ये डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. तो इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ब्राइडल मेहंदी डिजाइन जिन्हें आप करवा चौथ के मौके पर लगा सकती हैं.

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन 

Full hand mehndi design ( ai image)

करवा चौथ के लिए आप फुल हैंड मेहंदी को लगाएं. फुल हैंड मेहंदी डिजाइन दुल्हन के पूरे हाथों पर लगाया जाता है. इस पर फूल, पत्तियों और जाली का पैटर्न बनाया जाता है. इस दुल्हन मेहंदी डिजाइन को कई ब्राइड शादी पर लगाती हैं. इसमें पतली-मोटी लाइन को बनाया जाता है. जिससे ये डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आती है. आप भी ये ब्राइडल डिजाइन को करवा चौथ पर लगा सकते हैं. इस बार करवा चौथ पर आप इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें. 

दूल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन

Dulha dulhan mehndi design ( ai image)

करवा चौथ के मौके के लिए आप दूल्हा-दुल्हन वाली मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं. ये काफी फेमस डिजाइन है. आप हाथों में दूल्हा और दुल्हन की डिजाइन को बनाएं. उंगलियों पर आप खूबसूरत जाली वर्क वाले डिजाइन बना सकती हैं.

फ्लोरल पैटर्न डिजाइन 

Floral mehndi design ( ai image)

आप उंगलियों से लेकर कलाई तक डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आप फ्लोरल मेहंदी डिजाइन को बना सकते हैं. ये फ्लोरल पैटर्न भी दुल्हन अपने हाथों पर लगाती हैं. इसे आप हाथों के ऊपर लगाएं. इसमें आप बीच में फूल को बनाएं. इसके चारों तरफ आप बेल, लाइन और डॉट की मदद से डिजाइन को पूरा करें. इस खूबसूरत डिजाइन से हाथों को सजाएं.

थीम बेस्ड डिजाइन

Karwa chauth theme mehndi design ( ai image)

मेहंदी डिजाइन में आप करवा चौथ के व्रत से जुड़ी चीजों को आप बना सकती हैं. हाथ में दुल्हन को बनाएं जिससे ये डिजाइन की खूबसूरती बढ़ जाएगी. उसके हाथों में छलनी को बनाएं. हाथों में बारीक जाली, फूल और लाइन बनाकर एक सुंदर डिजाइन बना लें.


मेहंदी कब लगाएं जिससे रंग गहरा आए?

मेहंदी का रंग गहरा आए इसके लिए आप करवा चौथ के व्रत से एक दिन पहले मेहंदी डिजाइन को लगाएं. 

मेहंदी में कौन सी डिजाइन लगाएं?

करवा चौथ के लिए ट्रेडिशनल डिजाइन जैसे दूल्हा-दुल्हन, चांद, छलनी ली हुई महिला थीम वाली मेहंदी को आप लगा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर पाना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन, बनाएं हाथों को और भी खूबसूरत