Engagement Outfit Ideas: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक, जानें कौन-से आउटफिट्स हैं इस सीजन के ट्रेंड में

Engagement Outfit Ideas: एंगेजमेंट पर क्या पहनें यह सोचकर कंफ्यूज हैं? यहां देखें होने वाली दुल्हनों के लिए सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी एंगेजमेंट आउटफिट आइडियाज. गाउन से लेकर लहंगे तक, हर स्टाइल में पाएं रॉयल और एलिगेंट लुक जो सबका ध्यान खींच लेगा.

By Shubhra Laxmi | November 8, 2025 10:49 AM

Engagement Outfit Ideas: सगाई हर लड़की के जीवन का एक खास पल होता है. ऐसे में हर होने वाली दुल्हन चाहती है कि उसकी सगाई का लुक सबसे खास और यादगार हो. लेकिन सही आउटफिट चुनना आसान नहीं होता. अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि सगाई पर क्या पहनें जिससे लुक रॉयल और स्टाइलिश दोनों लगे, तो ये आइडियाज आपके काम आएंगे. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे Engagement Outfit Ideas, जो ट्रेंड में हैं और हर तरह की दुल्हन पर खूब जचते हैं. ये आइडियाज न सिर्फ आपके लुक को रॉयल बनाएंगे, बल्कि तस्वीरों में भी आपको सबसे अलग और ग्रेसफुल दिखाएंगे.

Engagement Outfit Ideas for Bride: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक

Engagement dress trends 2025
Engagement party dresses india

सगाई पर कौन सा रंग सबसे अच्छा लगेगा?

सगाई के लिए हल्के और पेस्टल रंग हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. पिंक, पीच, मिंट ग्रीन या पाउडर ब्लू जैसे रंग रॉयल और सॉफ्ट लुक देते हैं. अगर आप चाहें तो गोल्ड या सिल्वर के एंबेलिशमेंट्स से अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Backless Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन पाएं बोल्ड और ग्लैमरस लुक इन स्टाइलिश बैकलैस ब्लाउज डिजाइन्स के साथ

ये भी पढ़ें: Haldi Outfit Ideas: दुल्हन से लेकर ब्राइड्समेड तक, जानें सबसे स्टाइलिश और ग्लोइंग हल्दी आउटफिट आइडियाज

Best engagement dresses for indian bride

सगाई के लिए ट्रेडिशनल लहंगा या वेस्टर्न ड्रेस, क्या चुनें?

अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल लहंगा सबसे सही ऑप्शन है. वहीं, अगर आप मॉडर्न और यूनिक लुक चाहती हैं तो गाउन या ड्रेप स्टाइल आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. दोनों ही ऑप्शंस तस्वीरों में खूबसूरती से दिखते हैं.

Wedding season outfit trends
Royal engagement outfits

सगाई के लिए स्टाइलिश एम्बेलिशमेंट्स क्या हों?

ज्यादा भारी एम्बेलिशमेंट्स की जगह हल्की और एलिगेंट कढ़ाई चुनें. पर्ल्स, सिल्क वर्क या पतले सीक्विन्स लुक को रॉयल और क्लासी बनाते हैं. इससे आप आराम से बैठ सकती हैं और फोटो में भी शानदार दिखेंगी.

ये भी पढ़ें: Bollywood Saree Designs: इस वेडिंग सीजन अपने वार्डरोब में शामिल करें बॉलीवुड हसीनाओं के सबसे स्टाइलिश और रॉयल साड़ी लुक्स

ये भी पढ़ें: Woolen Kurti Designs for Winter: सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश, ट्राई करें वूलेन कुर्ती के ये लेटेस्ट डिजाइंस जो देंगे रॉयल लुक

ये भी पढ़ें: Ananya Pandey Lehenga Looks: इस शादी सीजन ट्राई करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे, जो देंगे रॉयल और ग्लैमरस लुक

ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें दिव्यांका के रॉयल और ट्रेडिशनल ब्लाउज लुक्स, जो दें स्टाइल को ग्लैमरस टच

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.