Travel Tips: घूमने के लिए खूबसूरत जगहों की कर रहें हैं तलाश, तो चले आइए गुजरात
Travel Tips: अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार गुजरात का रुख जरूर करें. यहां पर्यटकों के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारी ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहें हैं.
Travel Tips: घूमने के शौकीन लोगों के लिए गुजरात बहुत ही शानदार जगह है. यह राज्य अपनी कल्चर और ऐतिहासिक वाइब्स के लिए जाना जाता है. पर्यटकों के लिए यह स्पॉट बहुत ही परफेक्ट है. यहां हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ बेहतरीन जगहें हैं. गुजरात में आपको इतिहास, रिलीजन और प्रकृति से भरपूर एक नहीं बल्कि कई सारी जगहें देखने को मिलेंगी. पर्यटकों के लिए यहां इतनी खूबसूरत जगहें हैं कि यहां आने वालों को वापस जाने का मन ही नहीं करता.
कच्छ का रण
इस स्थान को विश्व के सबसे बड़े सफेद रेगिस्तान में गिना जाता है. इस रेगिस्तान की खासियत यह है कि यहां की चांदनी रातें बहुत खूबसूरत दिखती हैं. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो ऊंट की सवारी के साथ-साथ आप वहां के स्थानीय डांस (लोक नृत्य) का भी मजा ले सकते हैं.
गिर राष्ट्रीय उद्यान
गिर राष्ट्रीय उद्यान एशियाटिक लायंस का इकलौता घर है. अगर आपको प्रकृति और एनिमल्स से प्यार है तो फिर यहां आपको खूब मजा आएगा. साफ कहूं तो यह जगह आपके लिए जन्नत के समान है. पर्यटकों के लिए यहां जीप सफारी की सुविधा है. इसके माध्यम से आप लायंस, लेपर्ड्स, और डीयर (हिरणों) को लाइव देख सकते हैं.
द्वारका
द्वारका को भगवान श्री कृष्ण का शहर माना जाता है, जो कि भारत के चार धामों में शामिल है. यहां आने वाले पर्यटकों को द्वारकाधीश मंदिर बहुत ही अट्रैक्ट करता है. इस स्थान पर गोमती नदी और अरब सागर एक साथ मिलती है इसलिए मान्यता है कि यहां डुबकी लगाना काफी शुभ होता है.
रानी की वाव (पाटन)
रानी की वाव (पाटन) एक ऐतिहासिक स्टेपवेल (बावड़ी) है. UNESCO की तरफ से इस पर्यटन स्थल को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का टैग दिया गया है. इस ऐतिहासिक रानी की वाव को 11वीं सेंचुरी में क्वीन उदयमती ने अपने पति की याद में बनवाया था. बता दें कि इस बावड़ी में देवी-देवताओं की बहुत ही खूबसूरत मूर्तियां है.
सापुतारा
गुजरात में स्थित सापुतारा एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यहां आने वाले पर्यटकों को फुल, हरियाली, वॉटरफॉल्स समेत बहुत ही शांत माहौल मिलता है. पर्यटकों के लिए यहां बोटिंग, ट्रेकिंग, और केबल कार राइड व्यवस्था है और लोग इसे खूब एन्जॉय भी करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Famous Places to Visit in Kolkata: कोलकाता घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन फेमस टूरिस्ट प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर
