Tomato For Hair Growth: बाल उगाने के लिए न करें हजारों का खर्च,महज 10 रुपये का टमाटर रोकेगा गंजापन,जानें तरीका
Tomato For Hair Growth : टमाटर से बाल उगाने का जानें आसान तरीका. सिर्फ 10 रूपये के टमाटर से झड़ते बाल रोकें और स्कैल्प को बनाएं हेल्दी व स्ट्रॉन्ग.
Tomato For Hair Growth: समय से पहले बालों का झड़ना, बालों का जल्दी सफेद होना या फिर दोमुंहे बाल जैसी समस्याएं बहुत आम हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं और महंगे शैंपू, कंडीशनर या क्लिनिक ट्रीटमेंट पर हजारों रुपए खर्च कर चुके हैं. फिर भी समस्या का समाधान नहीं मिल पाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में रखा एक साधारण सा 10 रुपये का टमाटर इस समस्या का अचूक और सबसे सस्ता समाधान हो सकता है.टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए और सी बालों को फिर से उगने मेंं मदद भी करते हैं.तो चलिये जानते हैं कैसे आप हजारों रुपये बचाकर महज 10 रुपये खर्च करके घने और मजबूत बाल पा सकते हैं.
टमाटर हेयर मास्क
सामग्री
- 2 पके टमाटर
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच शहद
तरीका
सभी सामग्रियों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं.इसे 30-40 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें. यह मास्क बालों को पोषण देता है और मुलायम बनाता है. नए बालों के उगने में मदद करता है.हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से बालो का झड़ना कम हो जाता है.
कैसे करें इसका इस्तेमाल
- आप टमाटर के रस को नारियल तेल, अरंडी के तेल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर उपयोग कर सकते हैं.
- टमाटर के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से खुजली या जलन कम होती है. बालों की ग्रोथ बढ़ती है.
टमाटर बालों के लिए क्यों है फायदेमंद
- जड़ों को बनाता है मजबूत : टमाटर में मौजूद विटामिन ए और सी बालों की जड़ों को पोषण देकर उन्हें टूटने से बचाते हैं.
- गंजापन करता है कम : टमाटर का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है.
- रूसी और खुजली करता है दूर : इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से राहत देते हैं.
- बालों को बनाता है चमकदार और मुलायम : टमाटर का रस बालों की रूखापन कम करके उन्हें नैचुरल ग्लो देता है.
Also Read : Night Hair Care Tips: रात को सोने से पहले करें ये 5 काम,बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक
