Namak Mirch Paratha Recipe: झटपट बनाएं नमक मिर्च के चटपटे पराठे, स्वाद ऐसा की बार बार खाने का मन करे

Namak Mirch Paratha Recipe: मिनटों में बनाएं नमक-मिर्च के मसालेदार पराठे. सिंपल सामग्री से तैयार ये चटपटा पराठा हर बाइट में देगा देसी स्वाद का तड़का. झटपट रेसिपी जो सबको पसंद आए.

By Shubhra Laxmi | October 30, 2025 11:52 AM

Namak Mirch Paratha Recipe: सर्दियों की सुबह हो या बरसाती शाम, गरमागरम पराठे का मजा ही कुछ और है. अगर आप रोज-रोज एक जैसे पराठों से बोर हो गए हैं, तो आज ट्राई करें नमक-मिर्च के चटपटे पराठे. कम मसालों में बनने वाली ये रेसिपी दिखने में सिंपल है लेकिन स्वाद में कमाल की. इसमें नमक और मिर्च का ऐसा देसी तड़का लगता है कि हर बाइट में मिलता है कुरकुरेपन और फ्लेवर का परफेक्ट कॉम्बो. इसे दही या अचार के साथ सर्व करें और देखिए, घर के सभी लोग आपसे दोबारा यही पराठा मांगेंगे.

नमक मिर्च के पराठे बनाने के लिए किन किन सामग्रियों की जरुरत होती है ?

गेहूं का आटा – 2 कप
तेल – 2 चम्मच
मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
चाट मसाला – 1/2 चम्मच
अजवाइन – 1 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
कसूरी मेथी – 1/2 चम्मच
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 2

नमक मिर्च के पराठे बनाने की विधि क्या है?

1. सबसे पहले गेहूं के आटे को अच्छे से गूंथ लें. फिर इस पर थोड़ा सूखा आटा छिड़ककर बेल लें. आटा जितना पतला हो सके, उतना पतला ही बेलें.
2. अब उस पर तेल लगाएं और मिर्च पाउडर, चाट मसाला, अजवाइन, नमक और कसूरी मेथी डालें. फिर इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और बराबर फैलाएं.
3. इसके बाद आटे को जिग-जैग मोड़ें और फिर सर्कल की तरह बेलें. अंदर की तरफ मोड़ को अच्छे से दबा दें ताकि यह खुल न जाए.
4. ऊपर थोड़ा सूखा आटा छिड़कें और हल्का मोटा बेलें. इसके ऊपर थोड़ी और मिर्च डालें और फिर धीरे-धीरे बेलें.
5. अब तवा गर्म करें और पराठा डालें. दोनों तरफ हल्का सुनहरा होने तक सेंकें और थोड़ा तेल लगाएं.
6. जब पराठा सुनहरा और क्रिस्पी हो जाए, तब आंच बंद करें. इसे दही के साथ परोसें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Aloo Cheese Toast Recipe: बची हुई आलू की सब्जी से बनाएं स्ट्रीट-स्टाइल चीजी टोस्ट, जो देगा स्वाद और क्रंच का कमाल कॉम्बो

ये भी पढ़ें: Masala Pasta Recipe: मिनटों में तैयार करें देसी तड़के वाला चटपटा पास्ता, इतना टेस्टी कि बार-बार खाने का मन करे

ये भी पढ़ें: Cheese Biscuit Recipe: चाय के साथ बनाएं ये चीजी बिस्किट, हर बाइट में मिलेगा क्रिस्पी और स्वाद का जबरदस्त तड़का

ये भी पढ़ें: How To Make Bread At Home: घर पर बनाएं सॉफ्ट और फूली हुई ब्रेड, बिना ओवन के तैयार करें बेकरी जैसा स्वाद