Best Tourist Place in Winter: अगर आप इस विंटर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो बेस्ट हैं दक्षिण भारत की ये जगहें

Best Tourist Place in Winter: जाड़े से सीजन में हर किसी को घूमना पसंद आता है. दक्षिण भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां घूमने के लिए आप परिवार व दोस्तों के साथ प्लान बना सकते हैं.

Best Tourist Place in Winter: घूमने के लिए सर्दियों के मौसम को सबसे बेस्ट माना जाता है. सुबह-शाम ठंडक बनी रहने के कारण इस मौसम में लोगों को घूमना बहुत पसंद होता है. आप भी अगर अपने परिवार व दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ठंड के मौसम में आप हरी-भरी वादियों और पहाड़ों का आनं द उठा सकते हैं. दक्षिण भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां से आप प्रकृति के नजारा का आनंद उठा सकते हैं.

कूर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक में स्थित कूर्ग बहुत ही खूबसूरत जगह है. जाड़े के सीजन में यहां घूमने लायक एक नहीं बल्कि कई सारी जगहें हैं. यहां स्थित एबे फॉल्स एक बहुत ही खूबसूरत झरना है जो कि चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा है. फोटो खिचवाने के शौकिन लोगों के लिए यह जगह बहुत ही परफेक्ट है. इसके अलावा यहां ‘राजा की सीट’ भी एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहां आपको खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. यहां से आप कूर्ग घाटी के प्राकृतिक नजारे का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा होन्नमाना केरे झील कूर्ग की सबसे बड़ी झील है और इसका खूबसूरत नजारा देख आप भी मोहित हो जाएंगे.

वायनाड (केरला)

जाड़े के महीने में केरल का वायनाड घूमने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो आपको कई जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. बता दें कि यहां के बाणासुर सागर बांध, एडक्कल गुफाएं व चेम्बरा पीक से आपको हरियाली और मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा.  

कोडईकनाल (तमिलनाडु)

आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ तमिलनाडु स्थित कोडईकनाल भी जा सकते हैं. आराम करने के लिए किसी शांत जगह की तलाश करने वालों के लिए यह जगह बेस्ट है. आप यहां जाकर कुक्कल गुफाएं, तलैयार फॉल्स, स्तंभ चट्टानें, वट्टकनाली, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क, मोइर पॉइंट जैसे जगहों का आनंद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हिल स्टेशन घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो आइए बिहार की इन खूबसूरत वादियों में, नेचुरल ब्यूटी मोह लेगी आपका मन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >